राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लोकसभा अध्यक्ष के घर निकला 5 फीट लंबा कोबरा, मचा हड़कंप

कोटा में लोकसभा अध्यक्ष के शक्ति नगर आवास पर शनिवार रात एक कोबरा सांप निकलने पर हड़कंप मच गया. सांप निकलने की सूचना पर स्नेक-केचर मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़ कर मुकुंदरा जंगल में छोड़ दिया.

cobra in Om Birla house,  Lok Sabha Speaker Om Birla
5 फीट लंबा कोबरा

By

Published : Oct 18, 2020, 12:08 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 12:15 PM IST

कोटा. जिले में लगातार जहरीले सांपों का आतंक मचा हुआ है. ऐसे में शनिवार देर रात को भी एक सांप लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के शक्ति नगर आवास पर दिखाई दिया. सांप बाथरूम में बैठा हुआ था, जिसे सुरक्षा में लगे कांस्टेबल जुगराज मीणा ने और गार्ड सोनी ने देखा. इस पर तुरंत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पीए हरि नंदन को सूचना दी.

5 फीट लंबा कोबरा

लोकसभा अध्यक्ष के पीए हरि नंदन ने मामले की सूचना स्नेक केचर और पर्यावरण प्रेमी गोविंद शर्मा को दी. इसके बाद स्नेक-केचर ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद उसका रेस्क्यू किया और सुरक्षित मुकुंदरा के जंगल में छोड़ दिया. स्नेक-केचर गोविंद शर्मा ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष के घर मे सांप घुसने की सूचना मिली थी. सांप बाथरूम था, जो एक कोने में कुंडली मार बैठा हुआ था.

पढ़ें-राजधानी में बेखौफ बदमाश, दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देकर की 1.20 करोड़ की लूट

गोविंद शर्मा ने बताया कि सांप को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया. रेस्क्यू के बाद सांप को अधिकारियों के निर्देश पर मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया. स्नेक-केचर ने बताया कि यह सांप कोबरा प्रजाति का है, जो अत्यंत जहरीला होता है. सांप की लंबाई करीब पांच फीट की है.

Last Updated : Oct 18, 2020, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details