कोटा.जिले में पुलिस ने तीन अलग अलग थाना इलाको में कार्रवाई करते हुए 20 किलो गांजा, अवैध पिस्टल और धोखाधड़ी करने के मामले में बदमाशों को पकड़ा है. शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि शहर में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं, जिसके चलते रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने अलग अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें:जयपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर साइबर ठग, 500 से ज्यादा लोगों से कर चुका है ठगी
पहला मामला: धोखाधड़ी के मामले में एक युवक गिरफ्तार
रेलवे कॉलोनी थाना में बुधवार को थाने में उपस्थित हो कर वर्कशाप कॉलोनी निवासी सौतिला कोली ने लिखित शिकायत दी थी कि मेरी मां की जगह खलासी के पद पर काम कर रही हूं. वहीं, बाबूलाल नाम का व्यक्ति अलग-अलग फोन नम्बरों से धमाका रहा है और कहता है कि रेलवे की फाइल लेकर एसपी के पास जा रहा हूं. अगर आपने मुझे रुपये नहीं दिए तो आपकी नौकरी खतरे में पड़ जाएगी. वो 80 हजार रुपये की डिमांड करने लगा. धीरे धीरे आरोपी ने अपनी डिमांड बढ़ा दी. थाना पुलिस ने इस रिपोर्ट के आधार पर टीम गठित कर आरोपी बाबूलाल को तलाश कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.