राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: 3 अलग अलग मामलों में 5 बदमाश गिरफ्तार

कोटा में पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिसमें एनडीपीएस एक्ट में 20 किलो गांजे के साथ एक युवक को पकड़ा है. उसके अलावा अवैध पिस्टल के साथ दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. वहीं, धोखाधड़ी कर नौकरी से निकालने का हवाला देकर युवक से पैसे हड़पने वाले एक व्यक्ति को भी पुलिस ने पकड़ा है.

Kota News, बदमाश गिरफ्तार
कोटा में बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jan 9, 2021, 6:42 AM IST

कोटा.जिले में पुलिस ने तीन अलग अलग थाना इलाको में कार्रवाई करते हुए 20 किलो गांजा, अवैध पिस्टल और धोखाधड़ी करने के मामले में बदमाशों को पकड़ा है. शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि शहर में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं, जिसके चलते रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने अलग अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:जयपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर साइबर ठग, 500 से ज्यादा लोगों से कर चुका है ठगी

पहला मामला: धोखाधड़ी के मामले में एक युवक गिरफ्तार

रेलवे कॉलोनी थाना में बुधवार को थाने में उपस्थित हो कर वर्कशाप कॉलोनी निवासी सौतिला कोली ने लिखित शिकायत दी थी कि मेरी मां की जगह खलासी के पद पर काम कर रही हूं. वहीं, बाबूलाल नाम का व्यक्ति अलग-अलग फोन नम्बरों से धमाका रहा है और कहता है कि रेलवे की फाइल लेकर एसपी के पास जा रहा हूं. अगर आपने मुझे रुपये नहीं दिए तो आपकी नौकरी खतरे में पड़ जाएगी. वो 80 हजार रुपये की डिमांड करने लगा. धीरे धीरे आरोपी ने अपनी डिमांड बढ़ा दी. थाना पुलिस ने इस रिपोर्ट के आधार पर टीम गठित कर आरोपी बाबूलाल को तलाश कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

पढ़ें:डूंगरपुर में 5 जुआरी गिरफ्तार, दांव पर लगे एक लाख रुपये जब्त

दूसरा मामला: पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को पकड़ा

रेलवे थाना पुलिस ने दूसरे मामले में 2 शातिर बदमाशों को पकड़ा है. उनके पास एक देसी पिस्टल ओर एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. थाने से मिली सूचना के आधार पर आरोपी अनिल ओर पंकज खड़े आपस में बातें कर रहे थे. उनकी गतिविधि संदिग्ध लगने पर तलाशी ली गई तो उनके पास हथियार बरामद हुए. उनको गिरफ्तार कर जांच जारी है.

तीसरा मामला: 20 किलो गांजा सहित एक गिरफ्तार

रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने तीसरे मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 20 किलो अवैध गांजा बरामद किया है .तीनो मामलों में फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details