कोटा. जिले में कोरोना संक्रमण से डॉक्टर भी अछूते नहीं रहे. जिले में कई डॉक्टर कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. शुक्रवार को भी दो रेजिडेंट्स डॉक्टर पॉजिटिव आए हैं. इइसे एमबीएस के पीजी हॉस्टल में हड़कंप मच गया है. वहीं जिले में शुक्रवार की सुबह वाली रिपोर्ट में कोरोना के 43 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3594 पहुंच गया है. वहीं कोटा में लगातार कोरोना पॉजिटिव सामने आने से यहां की मुसीबतें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं. मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार तलवंडी, संजय गांधी नगर, विज्ञान नगर, केरियर टाउनशिप, दादाबाड़ी, सोगरिया, श्रीनाथपुरम में भी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.