राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: लॉक डाउन में SP के नेतृत्व में 40 पुलिस अधिकारी एक साथ निकले लोगों से मुनादी करने - जनता कर्फ्यू

कोटा में पुलिस बेड़े के मुखिया गौरव यादव के नेतृत्व में रविवार को पुलिस अधिकारियों ने सड़क पर उतरकर मुनादी की है. यह सभी लोग वाहनों में सवार होकर पूरा काफिला बनाकर शहर की सड़कों पर उतरे. सभी अधिकारियों की गाड़ियां एक के बाद एक काफिले के रूप में चल रही थी. एक वाहन पर बड़ा स्पीकर लगाया हुआ था, जिस पर लगातार मुनादी की जा रही थी.

kota news, rajasthan news, कोरोना न्यूज, राजस्थान लॉक डाउन
40 पुलिस अधिकारी एक साथ निकले लोगों से मुनादी करने

By

Published : Mar 22, 2020, 7:15 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 9:58 PM IST

कोटा. कोरोना वायरस से बचाव को लेकर रविवार को जनता कर्फ्यू के साथ लॉक डाउन का असर देखने को मिला. बता दें कि राजस्थान में 31 मार्च तक लॉक डाउन कर दिया गया है. इस लॉक डाउन के चलते कोटा पुलिस भी सतर्क है. कोटा के पुलिस बेड़े के मुखिया गौरव यादव के नेतृत्व में रविवार को पुलिस अधिकारियों ने सड़क पर उतरकर मुनादी की है.

40 पुलिस अधिकारी एक साथ निकले लोगों से मुनादी करने

बता दें कि यह सभी लोग वाहनों में सवार होकर पूरा काफिला बनाकर शहर की सड़कों पर उतरे. सभी अधिकारियों की गाड़ियां एक के बाद एक काफिले के रूप में चल रही थी. एक वाहन पर बड़ा स्पीकर लगाया हुआ था. जिस पर लगातार मुनादी की जा रही थी. शहर की सड़कों पर हो रही इस मुनादी में जनता कर्फ्यू के दौरान कहा गया कि लोग घरों में रहे, बाहर नहीं निकले, अनावश्यक भीड़ एकत्रित नहीं करें. इसके साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के तरीके भी इसमें बताए जा रहे थे.

यह काफिला पुलिस कंट्रोल रूम से होता हुआ शहर के प्रमुख मार्गों और कॉलोनियों में से होकर गुजरा है. जिनमें एरोड्रम, कोटडी, छावनी, शॉपिंग सेंटर, कोटडी रोड, गुमानपुरा, नयापुरा, स्टेशन रोड, भदाना, सहित शहर के अलग-अलग हिस्सों में गया. इसमें एक साथ करीब 50 वाहन शामिल थे.

सभी अधिकारियों की गाड़ियां एक के बाद एक काफिले के रूप में चली

इनका सभी वाहनों का नेतृत्व कोटा शहर एसपी कर रहे थे. इसमें ग्रामीण एसपी राजन दुष्यंत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी, राजेश मील व पारस जैन सहित बड़ी संख्या में पुलिस उप अधीक्षक शामिल थे.

पढ़ें-जिंदगी बचाने का सबसे बड़ा अभियान जारी, राजस्थान में 31 मार्च तक लॉकडाउन, देखिए जयपुर के ताजा हालात

बता दें कि आज कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू की अपील की थी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 31 मार्च तक लॉक डाउन की घोषणा कर दी है. इसके बाद आज बाजार पूरी तरह से बंद थे. इक्का-दुक्का लोग ही सड़क पर नजर आ रहे थे, ये लोग इमरजेंसी कार्यों से शहर की सड़कों पर निकले थे.

Last Updated : Mar 22, 2020, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details