कोटा. कोरोना वायरस से बचाव को लेकर रविवार को जनता कर्फ्यू के साथ लॉक डाउन का असर देखने को मिला. बता दें कि राजस्थान में 31 मार्च तक लॉक डाउन कर दिया गया है. इस लॉक डाउन के चलते कोटा पुलिस भी सतर्क है. कोटा के पुलिस बेड़े के मुखिया गौरव यादव के नेतृत्व में रविवार को पुलिस अधिकारियों ने सड़क पर उतरकर मुनादी की है.
बता दें कि यह सभी लोग वाहनों में सवार होकर पूरा काफिला बनाकर शहर की सड़कों पर उतरे. सभी अधिकारियों की गाड़ियां एक के बाद एक काफिले के रूप में चल रही थी. एक वाहन पर बड़ा स्पीकर लगाया हुआ था. जिस पर लगातार मुनादी की जा रही थी. शहर की सड़कों पर हो रही इस मुनादी में जनता कर्फ्यू के दौरान कहा गया कि लोग घरों में रहे, बाहर नहीं निकले, अनावश्यक भीड़ एकत्रित नहीं करें. इसके साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के तरीके भी इसमें बताए जा रहे थे.
यह काफिला पुलिस कंट्रोल रूम से होता हुआ शहर के प्रमुख मार्गों और कॉलोनियों में से होकर गुजरा है. जिनमें एरोड्रम, कोटडी, छावनी, शॉपिंग सेंटर, कोटडी रोड, गुमानपुरा, नयापुरा, स्टेशन रोड, भदाना, सहित शहर के अलग-अलग हिस्सों में गया. इसमें एक साथ करीब 50 वाहन शामिल थे.