कोटा.शहर से पंजाब गए चार कोचिंग छात्रों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का मामला सामने आ रहा है. ये चारों छात्र पंजाब के लुधियाना पहुंचे थे. जहां पर पंजाब के मेडिकल विभाग ने उनकी जांच की. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
मामले के अनुसार 26 अप्रैल को 7 बसों में 152 स्टूडेंट कोटा से पंजाब के लिए रवाना हुए थे, ये छात्र चंडीगढ़ के अलावा कईं अलग-अलग जिलों में गए थे. इनमें से 25 छात्र लुधियाना गए थे. ये छात्र 27 अप्रैल को कोटा से लुधियाना पहुंचे. यहां स्टूडेंटस को हेल्थ डिपार्टमेंट ने महज स्क्रीनिंग करके घर भेज दिया गया था, लेकिन किसी के नमूने नहीं लिए गए. हालांकि नांदेड़ से लौटे कुछ श्रद्धालुओं के पॉजिटिव आने की सूचना पंजाब सरकार ने हेल्थ डिपार्टमेंट के जिला अधिकारियों को भेज दी. उसके बाद अधिकारियों की नींद उड़ गई और सोमवार मध्य रात्रि ही रैपिड रिस्पांस टीमें भेजकर कोटा से लौटे स्टूडेंटस को घर से अस्पताल में भर्ती करवाने में जुट गई.
मंगलवार को पूरा दिन और रात टीमें एक-एक करके स्टूडेंटस को एंबुलेंस में लाने में लगी रही. ऐसे में कोटा से लुधियाना पहुंचे 4 छात्रों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट मिली है.