कोटा. कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जुलाई के महीने में 800 से ज्यादा केस सामने आए थे और क्रम अभी भी लगातार बढ़ता नजर आ रहा है. क्योंकि शनिवार सुबह की पारी में 124 मरीज कोरोना के सामने आ चुके हैं. इनमें 104 वाली पहली सूची और 20 मरीज दूसरी सूची में सामने आए थे.
बता दें कि इन मरीजों में आरएसी, पुलिस जवान, चिकित्साकर्मी और व्यापारी भी शामिल है. इन्हें मिलाकर कोटा का आंकड़ा 1840 से ज्यादा हो गया है. वहीं 36 जनों की मौत भी कोरोना संक्रमण के चलते हुई है. वहीं कैथून थाने में हुई जांच के बाद 9 जने संक्रमित मिले हैं. इनमें अधिकांश पुलिसकर्मी हैं, साथ ही उनके परिवार के सदस्य भी हैं. ऐसा में कैथून थाने से करीब डेढ़ दर्जन लोग संक्रमित हो चुके हैं.
पढ़ेंःकोटा : सांगोद में मिले कोरोना के 7 नए मरीज, अब तक 701 लोगों की हुई सैंपलिंग
शनिवार को जो लोग पॉजिटिव आए हैं, उनमें लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के परिवार जन भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. जो कि कोटा के कैथूनीपोल इलाके में रहते हैं. इसके साथ ही कोटा टिपटा डिस्पेंसरी में कार्यरत चिकित्सक भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसी तरह से 19 जने आरएसी बटालियन से भी पॉजिटिव आए हैं. इनमें आरएसी के जवान और उनके परिवारजन है.