कोटा.कोरोना की रफ्तार कम जरूर हुई है, लेकिन आज भी 701 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं कोविड-19 का इलाज करवाने के लिए कोरोना से 7 मरीजों की मौत भी उपचार के दौरान हुई है. जबकि कोविड अस्पताल में 12 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा एमबीएस अस्पताल में 1 मरीज की मौत हुई है. बीते कुछ दिनों से कोविड-19 मरीजों की संख्या कम जरूर हो रही है, लेकिन अभी भी लगातार पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. शहर के अलग-अलग इलाकों से आठ डॉक्टर संक्रमित मिले है.
दूसरी तरफ लगातार एक सप्ताह से लगातार एक हजार से अधिक मरीज आ रहे थे, लेकिन अब मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. 21 अप्रैल को संक्रमण की दर 30.60 प्रतिशत थी, जो 25 अप्रेल को 11 प्रतिशत घटकर 17.82 प्रतिशत रह गई. इसके अलावा राहत भरी खबर यह भी है कि लगातार मरीज रिकवर भी हो रहे हैं. रविवार को भी 1102 मरीज रिकवर हुए हैं. जबकि शनिवार को 401 मरीज रिकवर हुए
थे. साथ ही कोटा जिले में कोविड-19 के एक्टिव केस 8 हजार से ज्यादा हो गए हैं. यह संख्या पॉजिटिव मरीज ज्यादा आने से लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में 26 मार्च को 511 एक्टिव केस थे, जो बढ़कर अब 8733 पर पहुंच गए है. जबकि मृत्यु दर भी बढ़ रही है. अब तक जिले में 253 कोविड मरीज की मौत हो गई है.
ऑक्सीजन का तीसरा प्लांट भी हुआ शुरू
कोटा में ऑक्सीजन का तीसरा प्लांट हाड़ौती ऑक्सीजन भी अब शुरू हो गया है. यहां भी आज 12 क्यूबिक मीटर लिक्विड ऑक्सीजन पहुंची है. इसको परिवहन विभाग और पुलिस की टीम एस्कॉर्ट करती हुई लेकर आई है. सिलेंडरों को भरने का काम भी शुरू कर दिया गया है, जिससे जिला प्रशासन ने थोड़ी राहत ली है. अब ऑक्सीजन के लिए हर घंटे 35 नए सिलेंडर भी भरे जा सकेंगे. अगर लगातार इसी तरह से लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई होती रही तो मरीजों को भी राहत मिलेगी और नए मरीजों की भर्ती भी मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में हो सकेगी.