जोधपुर.ऑनलाइन सस्ते सामान खरीदने के लालच में लोग अभी भी अपनी मेहनत की कमाई गवा रहे हैं. सर्वोदय नगर थाना अंतर्गत ऐसे में एक युवक को ओएलएक्स पर सस्ती मोपेड खरीदने का लालच दिए जाने पर वह इस झांसे में आ गया और उसने अपने परिवार की मेहनत की कमाई के 57 हजार रुपए गंवा दिए.
वहीं रुपए जमा करवाने के बाद ठग ने अपना मोबाइल बंद कर दिया. इसके साथ ही मोपेड न मिलने और ठग के मोबाइल बंद होने पर पीड़ित ने उदयमंदिर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया. पुलिस के अनुसार अरूण पुत्र प्रहलादराम जो कि पेशे से चालक है, उसने ओ एल एक्स पर एक सस्ती मोपेड का विज्ञापन देखा तो बेचने वाले से संपर्क किया. इसके बाद बेचने वाले ने बताया कि वह फौज में है इसलिए अपनी मोपेड बेचकर दूसरी जगह जा रहा है.