राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ठगी के जाल में फंसा युवक, सस्ती मोपेड खरीदने के चक्कर मे गंवाए 57 हजार, जाने पूरा मामला - ऑनलाइन शापिंग पर धोखाधड़ी का मामला

जोधपुर में एक ठग ने एक युवक को ठगी का शिकार बना दिया. उसने ऑनलाइन शापिंग पर सस्ती मोपेड खरीदने का लालच दिया जिसके झांसे में आए युवक ने अपने परिवार की मेहनत की कमाई के 57000 रुपए गंवा दिए. पिलहाल इस मामले में मोपेड न मिलने और ठग के मोबाइल बंद होने पर पीड़ित ने उदयमंदिर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया. पढ़ें पूरी खबर...

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जोधपुर समाचार, Jodhpur news
ठगी के जाल में फसा युवक

By

Published : Apr 30, 2021, 12:53 PM IST

जोधपुर.ऑनलाइन सस्ते सामान खरीदने के लालच में लोग अभी भी अपनी मेहनत की कमाई गवा रहे हैं. सर्वोदय नगर थाना अंतर्गत ऐसे में एक युवक को ओएलएक्स पर सस्ती मोपेड खरीदने का लालच दिए जाने पर वह इस झांसे में आ गया और उसने अपने परिवार की मेहनत की कमाई के 57 हजार रुपए गंवा दिए.

वहीं रुपए जमा करवाने के बाद ठग ने अपना मोबाइल बंद कर दिया. इसके साथ ही मोपेड न मिलने और ठग के मोबाइल बंद होने पर पीड़ित ने उदयमंदिर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया. पुलिस के अनुसार अरूण पुत्र प्रहलादराम जो कि पेशे से चालक है, उसने ओ एल एक्स पर एक सस्ती मोपेड का विज्ञापन देखा तो बेचने वाले से संपर्क किया. इसके बाद बेचने वाले ने बताया कि वह फौज में है इसलिए अपनी मोपेड बेचकर दूसरी जगह जा रहा है.

यह भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण रोकने के लिए और सख्त हो जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन : CM गहलोत

ऐसे में 27 अप्रैल को उसके मोबाइल पर खुद को फौजी बताने वाले व्यक्ति का कॉल आया और मोपेड बेचने के बारे में बात की. जिसके बाद उसकी बातों में आकर चालक अरूण मोपेड खरीदने को तैयार हो गया. इसके बाद शातिर ठग ने कई लिंक भेजें, जिनके एक्टिव होते ही पीडित के परिजन के खाते से 56 हजार 739 रुपए निकल गए.

बता दें कि इस मामले में बेचने वाले का मोबाइल बंद हुआ तो पीड़ित को इसका पता चला कि उसके साथ ठगी हो गई है, इस पर उसने थाने पहुंचा और इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके आधार पर पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details