राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: तमंचे के साथ डांस कर रहा युवक गिरफ्तार, निशानदेही पर साथी के पास मिला अवैध हथियार - gunman was arrested

डांगियावास थाना क्षेत्र के शादी समारोह का शुक्रवार को सामने आए वीडियो, जिसमें एक युवक तमंचे के साथ ठुमके लगाता नजर आया था. उसे गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है. इस मामले में उसके साथी से अवैध हथियार बरामद कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

जोधपुर में क्राइम  तमंचे पर डिस्को  तमंचे के साथ ठुमका  अवैध हथियार जब्त  Partner found illegal weapon on spot  young man dancing  gunman was arrested
निशानदेही पर साथी के पास मिला अवैध हथियार

By

Published : Mar 6, 2021, 6:36 PM IST

जोधपुर.पिथावस के पास रुड़कली गांव में शादी समारोह का, जो वीडियो आया था. उसमें अवैध हथियार के साथ डांस करने वाले की पहचान संजय विश्नोई के रूप में हुई थी. लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले वह भाग गया. घटनाक्रम का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गई.

निशानदेही पर साथी के पास मिला अवैध हथियार

शनिवार को उसके पिथावास आने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे और उसके साथी विष्णु विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है. विष्णु से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद हुआ है. पुलिस के अनुसार गुरुवार आधी रात बाद एक शादी समारोह में रात को पिस्टल के साथ डांस करने और हवाई फायर करने की जानकारी पुलिस को मिली थी. थाने के सहायक उपनिरीक्षक सिपाराम को गुरुवार रात को एक शादी समारोह में एक युवक के पिस्टल के साथ डांस करने और हवाई फायर करने की जानकारी मिली थी. इसके बाद डांगियावास थाना से पुलिस पीथावास गांव पहुंची, लेकिन पुलिस के भनक मिलते ही युवक संजय मौके से फरार हो गया था.

यह भी पढ़ें:जोधपुर: हवा में ह​थियार लहराकर इलाके में दहशत मचाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, एक का उपचार जारी

शनिवार को संजय और उसके साथी विष्णु को गिरफ्तार किया गया. संजय की निशानदेही पर विष्णु के पास से अवैध हथियार और एक कारतूस भी बरामद किया गया है. अब पुलिस उनसे यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने यह अवैध हथियार कहां से खरीदा, जिससे पुलिस क्षेत्र में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले व्यक्ति तक पहुंच सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details