जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की ओर से संचालित महिला पीजी महाविद्यालय में रविवार को शेरे राजस्थान जय नारायण व्यास की पुण्यतिथि का आयोजन किया गया. इसी दौरान जय नारायण व्यास की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
जय नारायण व्यास की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि इस अवसर पर प्रोफेसर अयूब खान तथा दक्षिण नगर निगम के प्रतिपक्ष नेता गणपत सिंह चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. वहीं प्रोफेसर अयूब खान ने कहा कि व्यासजी आम जनता के हित के लिए मर मिटने के लिए तत्पर रहे. इसलिए उन्हें आज लोकनायक कहा जाता है. उन्होंने व्यासजी के गांधीवादी विचारों को प्रस्तुत करते हुए कहा कि वे एक महानायक के रूप में उभर कर सामने आए.
पढ़ें- हनुमानगढ़ में युवती को जिंदा जलाने का प्रकरण: घटना का CCTV फुटेज आया सामने, मुंह छुपाते दिखे संदिग्ध
उन्होंने कहा कि व्यासजी की कार्यशैली को अपनाया जाना चाहिए. वहीं प्रतिपक्ष नेता गणपत सिंह चौहान ने बताया कि व्यासजी के गीत हमारे जीवन की समस्याओं पर आधारित हैं. उन्होंने उनके गीतों की भी जानकारी दी और कहा कि संस्था की अवधारणा व्यास की प्रेरणा का ही फल है. उनके गीत आज भी प्रासंगिक हैं. इसी दौरान संस्थान के प्रोफेसर एसपी व्यास ने बताया कि जय नारायण व्यास के कार्यों उनकी उपलब्धियों से हमें शिक्षा प्राप्त करने की आवश्यकता है.
कार्यक्रम के दौरान संगीत विभाग की छात्राओं ने जय नारायण व्यास रचित तथा डॉ अनूप राजपुरोहित के संगीतबद्ध गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई. इस कार्यक्रम के दौरान जिन महाविद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया. इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य मनोरमा उपाध्याय सहित महाविद्यालय के छात्राएं व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं.