जोधपुर.नगर निगम उत्तर के एक सफाई निरीक्षक की महिला सफाईकर्मियों ने उसी के ही कार्यालय में ही सोमवार को जमकर पिटाई कर दी. नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती परिहार के वार्ड संख्या- 61 के सफाई निरीक्षक पर आरोप है कि वह महिला सफाईकर्मी को उसके साथ दोस्ती और गलत संबंध बनाने का लगातार दबाव बना रहा था. इसके लिए सफाईकर्मी के काम पर नहीं आने पर भी उपस्थिति लगाने और बिना प्राथना पत्र के सीएल भी लगाने की बात कहता था.
बता दें कि सफाईकर्मी के परिवार में किसी की तबीयत खराब होने से वह अस्पताल में थी. जहां निरीक्षक धमेंद्र सिंह गहलोत फोन कर बार-बार दोस्ती और संबंध बनाने को लेकर हां या न में जवाब मांग रहा था. इस घटनाक्रम के साथ सफाईकर्मी और निरीक्षक के बीच हुई बात का ऑडियो भी वायरल हो गया. सोमवार सुबह महिला सफाईकर्मी जब कार्यालय पहुंची तो उसने अपनी परेशानी अपनी दूसरी साथ काम करने वाली सफाईकर्मियों को बताया.