राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : महिला सफाईकर्मियों ने उतारा सफाई निरीक्षक के इश्क का भूत - Inspector beat

जोधपुर नगर निगम उत्तर में एक गजब का मामला सामने आया है. यहां पर एक सफाई निरीक्षक को महिला सफाईकर्मियों ने जमकर पीट दिया. वजह सिर्फ यही थी कि उसके ऊपर इश्क का भूत सवार था.

इश्कबाज, महिला से अभद्रता, जोधपुर लेटेस्ट न्यूज, महिला सफाईकर्मी, jodhpur latest news, Cleaning inspector,  Jodhpur Municipal Corporation North, Indecency of woman, सफाई निरीक्षक जोधपुर, Cleaning inspector jodhpur, इंस्पेक्टर की पिटाई
सफाई निरीक्षक की पिटाई...

By

Published : Jan 18, 2021, 2:09 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 5:59 PM IST

जोधपुर.नगर निगम उत्तर के एक सफाई निरीक्षक की महिला सफाईकर्मियों ने उसी के ही कार्यालय में ही सोमवार को जमकर पिटाई कर दी. नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती परिहार के वार्ड संख्या- 61 के सफाई निरीक्षक पर आरोप है कि वह महिला सफाईकर्मी को उसके साथ दोस्ती और गलत संबंध बनाने का लगातार दबाव बना रहा था. इसके लिए सफाईकर्मी के काम पर नहीं आने पर भी उपस्थिति लगाने और बिना प्राथना पत्र के सीएल भी लगाने की बात कहता था.

सफाई निरीक्षक की पिटाई...

बता दें कि सफाईकर्मी के परिवार में किसी की तबीयत खराब होने से वह अस्पताल में थी. जहां निरीक्षक धमेंद्र सिंह गहलोत फोन कर बार-बार दोस्ती और संबंध बनाने को लेकर हां या न में जवाब मांग रहा था. इस घटनाक्रम के साथ सफाईकर्मी और निरीक्षक के बीच हुई बात का ऑडियो भी वायरल हो गया. सोमवार सुबह महिला सफाईकर्मी जब कार्यालय पहुंची तो उसने अपनी परेशानी अपनी दूसरी साथ काम करने वाली सफाईकर्मियों को बताया.

यह भी पढ़ें:पाली: मंदिर में चोरी करने आए चोरों को ग्रामीणों ने पीटा, घायल चोर पाली रेफर

इस दौरान वहां सफाई निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह गहलोत की महिला सफाईकर्मियों ने पिटाई शुरू कर दी. निरीक्षक बचने के लिए कार्यालय में इधर-उधर भागता रहा. लेकिन महिला सफाईकर्मी उसके पीछे लगी रहीं. बाद में बड़ी मुश्किल से लोगों ने उसे बचाया. घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक मदन सिंह परिहार सफाई कार्यालय पहुंचे. उन्होंने बताया कि सफाई निरीक्षक में अपनी गलती स्वीकार कर ली है. फिलहाल, आरोपी निगमकर्मी को निलंबित कर दिया गया है.

Last Updated : Jan 19, 2021, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details