राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर सेंट्रल जेल में कार्यरत महिला जेलकर्मी को उठाकर ले जाने की मिली धमकी - Message on whatsapp

आम आदमी तो आम आदमी, यहां तो जेल में कार्यरत एक महिला कर्मचारी को ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दे डाली. इतना ही नहीं व्हाट्सएप पर व्यक्ति ने महिला से गाली-गलौज भी की. हद तो तब हो गई, जब उसने महिला कर्मचारी को उठाकर ले जाने तक की धमकी दी.

Jodhpur news  व्हाट्सएप पर मैसेज  महिला जेलकर्मी को धमकी  उठाकर ले जाने की धमकी  जोधपुर न्यूज  Carry threat  Woman jail staff threatened  Message on whatsapp  women crime
महिला जेलकर्मी को मिली धमकी

By

Published : Apr 3, 2021, 1:21 AM IST

जोधपुर.जोधपुर सेंट्रल जेल (Jodhpur Central Jail) में कार्यरत एक महिला कर्मचारी को धमकी भरा मैसेज मिला है. दरअसल, किसी अज्ञात व्यक्ति ने महिला के पास मैसेज किया और उसे उठाकर ले जाने तक की धमकी दे डाला. फिलहाल, महिला ने रातानाडा थाने में पहुंचकर मामला दर्ज करवा दिया है.

महिला जेलकर्मी को मिली धमकी

दरअसल, मामला कुछ यूं है कि एक महिला कर्मचारी, जो जोधपुर सेंट्रल जेल में कार्यरत है. उसकी मोबाइल में व्हाट्सएप पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा मैसेज लिखकर भेजा. मैसेज में व्यक्ति ने पहले तो महिला से गाली-गलौज की और फिर बाद में उसे उठाकर ले जाने तक की धमकी दे डाला. महिला ने इस संबंध में रातानाडा पुलिस में रिपोर्ट दे दी है.

यह भी पढ़ें:कोटा: दाऊद इब्राहिम के गुर्गे दानिश चिकना से खुफिया एजेंसियां पूछताछ में जुटी

जेल में कार्यरत महिला के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे उसके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया. उसके बाद व्हाट्सएप कॉल भी किया गया. मैसेज में व्यक्ति ने लिखा, वह महिला को उठाकर ले जाएगा. महिला का कहना है, वह मैसेज करने वाले व्यक्ति को किसी भी तरह से नहीं जानती.

यह भी पढ़ें:लारेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग के बदमाश गिरफ्तार, दिल्ली में विस्तार का खुफिया प्लान

रातानाडा थाना अधिकारी लीलाराम ने बताया, किसी भी महिला को अनावश्यक मैसेज करना गलत है. उसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है, जिस व्हाट्सएप नंबर से कॉल आई है. उस नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details