जोधपुर.शहर की यातायात व्यवस्था में तैनात सहायक सबइंस्पेक्टर पर एक महिला ने नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है. सूरसागर थाने में दर्ज रिपोर्ट में महिला ने आरोप लगाया है कि बलात्कार करने के बाद आरोपी ने वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते भी कई बार बलात्कार किया है. इधर जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने एएसआई ओमाराम को निलंबित कर दिया है.
महिला की रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष फरवरी में उसका चालान हो गया था, तब वह ओमाराम के संपर्क में आई. उसने कहा था कि वह चालान छुड़वा देगा. इसके बाद वह उसके सूरसागर थाना क्षेत्र में उसके घर आया, जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया. इसके बाद भी वह घर आता रहा. शादी का झांसा भी दिया. जिसके चलते महिला ने बाद में अपना निवास रातानाडा क्षेत्र में कर लिया.
पढ़ें-माता-पिता के साथ जा रही लड़की का दिनदहाड़े अपहरण, बंदूक की नोक पर उठा ले गए बदमाश
यहां भी ओमाराम ने उसके साथ बलात्कार किया. इससे परेशान होकर महिला ने सूरसागर थाने में उसके खिलाफ ब्लात्कार का मामला दर्ज करवाया. सूरसागर थानाधिकारी सुनील चारण के अनुसार महिला ने पुलिसकर्मी के खिलाफ दर्ज करवाई रिपोर्ट में नशीला पदार्थ देकर बलात्कार होना बताया है, जिसकी जांच जारी है.