राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर पुलिस फिर सुर्खियों में...हाईवे पर डंपर चालक से पैसे लेते VIDEO VIRAL - पुलिस कर्मी सस्पेंड

जोधपुर पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार भी मामला यातायात पुलिस द्वारा डंपर चालक से पैसे लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का है. जिसके बाद डीसीपी मुख्यालय ने तीनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया.

जोधपुर न्यूज, jodhpur latest news, यातायात पुलिस का वीडियो वायरल, traffic police video viral, पुलिस

By

Published : Sep 24, 2019, 4:34 PM IST

जोधपुर.कुछ दिन पहले जोधपुर की यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल द्वारा ट्रक चालक से पैसे लेते वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया था. ऐसा ही एक और मामला मंगलवार को जोधपुर के पाली हाईवे पर देखने को मिला. जहां, हाईवे पर पुलिस की गाड़ी द्वारा डंपर चालक से पैसे लिए गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

पुलिस का डंपर चालक से पैसे लेते वीडियो वायरल

बता दें, हाईवे पर यातायात व्यवस्था को संभालने वाली पुलिस की हाईवे टू गाड़ी द्वारा जोधपुर से पाली रोड के बीच में रहवासी कॉलोनी से निकल रहे एक डंपर को रोका गया. गाड़ी रुकते ही डंपर चालक द्वारा गाड़ी में बैठे एक एएसआई को पैसे दिए गए. ड्राइवर द्वारा पैसे देते समय सामने बैठे एक युवक ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया. जिसके कुछ समय बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

वीडियो वायरल होने के बात जोधपुर पुलिस मुख्यालय के उच्च अधिकारियों को पता चला, जिसके बाद जोधपुर पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए गाड़ी में मौजूद एएसआई साहिराम, कांस्टेबल मुकनाराम और चालक भवानी सिंह सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही इस पूरे मामले को लेकर जांच के आदेश दे दिए.

यह भी पढ़ें-उपचुनाव के जरिए जनता बताएगी कि वह सरकार के काम से संतुष्ट है या नहीं: सचिन पायलट

गौरतलब है कि जोधपुर पुलिस द्वारा हाल ही में पैसे लेते हुए यह दूसरा वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें पहले भी एक हेड कांस्टेबल ने ट्रक चालक से पैसे लिए थे और उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details