जोधपुर.बूंदी जिले के केशोरायपाटन में पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के 8 मार्च के जन्मदिवस पर (Preparation for Vasundhara Raje Birthday Celebration) होने वाले शक्ति प्रदर्शन में पूरे राज्य से वसुंधरा समर्थक भीड़ लेकर जाएंगे. इसको लेकर जोधपुर में भी वसुंधरा राजे के समर्थकों ने बुधवार को एक बैठक कर इसकी रणनीति बनाई.
इस बैठक में वसुंधरा राजे के समय के विधायक, मंत्री व बोर्ड निगम के अध्यक्ष जुटे. इनका कहना था कि जनता (Vasundhara Supporters Gathered in Jodhpur) वसुंधरा राजे को फिर से मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है. राजस्थान में जहां से भी वह निकलती हैं, लाखों की भीड़ जुट जाती है. शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबूसिंह ने कहा कि हम प्रधानमंत्री व प्रदेशध्यक्ष का जन्म भी मनाते हैं तो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का भी जन्मदिन मना रहे हैं. बड़ी तादाद में कार्यकर्ता जोधपुर से जाएंगे.
जोधपुर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष जगत नारायण जोशी ने बताया कि हम सब मिलकर जन्मदिन मनाने की तैयारी (Vasundhara Raje Political Tour in Rajasthan) कर रहे हैं. यह किसी तरह का शक्ति प्रदर्शन नहीं है. जेडीए के पूर्व अध्यक्ष प्रो. महेंद्र सिंह राठौड़ ने भी दावा किया कि इस जन्म दिवस कार्यक्रम में जोधपुर से जाने वाले कार्यकर्ताओं की संख्या ऐतिहासिक होगी.