जोधपुर. शहर में धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन ठगी और धोखाधड़ी जैसी खबरें सामने आती रहती हैं. ऐसा ही एक मामला जोधपुर के शास्त्री नगर पुलिस थाने में दर्ज हुआ, जहां एक 64 वर्षीय वृद्ध महिला ने जमीन बेचकर लाखों रुपए बैंक खाते में जमा करवाए थे. लेकिन किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाम का फर्जी चेक लगाकर महिला के खाते से 49 लाख रुपए उड़ा लिए. जब पीड़िता को इस बारे में जानकारी हासिल हुई तो उसने इस संबंध में शास्त्री नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी. पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.
शास्त्री नगर थाना पुलिस के अनुसार 64 साल की वृद्धा पतासी देवी की ओर से एक रिपोर्ट पेश की गई है. जिसमें बताया गया है कि उनका बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक की शास्त्री नगर शाखा में है. वहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी चेक लगाकर उनके खाते से लाखों रुपए निकाल लिए. जब इस मामले को लेकर पीड़िता ने बैंक के अधिकारियों से बात की तो उनकी तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिला.