जोधपुर. देश के वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि राजस्थान की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है. राजस्थान सरकार कानून व्यवस्था संभालने में विफल रही है. धार्मिक मामलों को संवदेनशीलता से और लोगों की भावनाओं को सम्मान देने के साथ-साथ निस्तारित करना चाहिए था. इसमें प्रदेश सरकार पूरी तरह विफल रही है.
सोमवार को जैसलमेर से जोधपुर आए यादव ने एअरपोर्ट पर (Union minister Bhupendra Yadav in Jodhpur) मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीमावर्ती जिलों को आकांक्षी जिलों में शामिल किया गया है. इसके तहत वे दौरे पर आए थे. राजस्थान सरकार को इन जिलों में विभागों में स्टाफ बढ़ाने व आधारभूत ढांचा मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए. लूणी नदी में हो रहे प्रदूषण पर एनजीटी की ओर से जुर्माना लगाए जाने बाद भी किसी तहर का सुधार नहीं होने पर उन्होंने कहा कि यह राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधीन आता है. मुझे इसकी जानकारी मिली है. मैं अपने विभाग के अंतर्गत इसकी जांच करवाउंगा.