राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कानून व्यवस्था संभालने में राजस्थान सरकार विफल-भूपेंद्र यादव - Bhupendra Yadav targets Rajasthan government

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव का कहना है कि राजस्थान सरकार को धार्मिक मामलों को संवदेनशीलता और लोगों की भावनाओं को सम्मान देते हुए निस्तारित करना चाहिए था, जिसमें सरकार असफल रही. कानून और व्यवस्था संभालने में प्रदेश सरकार विफल रही (Bhupendra Yadav targets Rajasthan government) है.

Bhupendra Yadav targets Rajasthan government
कानून व्यवस्था संभालने में राजस्थान सरकार विफल-भूपेंद्र यादव

By

Published : Apr 18, 2022, 4:46 PM IST

Updated : Apr 18, 2022, 9:32 PM IST

जोधपुर. देश के वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि राजस्थान की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है. राजस्थान सरकार कानून व्यवस्था संभालने में विफल रही है. धार्मिक मामलों को संवदेनशीलता से और लोगों की भावनाओं को सम्मान देने के साथ-साथ निस्तारित करना चाहिए था. इसमें प्रदेश सरकार पूरी तरह विफल रही है.

सोमवार को जैसलमेर से जोधपुर आए यादव ने एअरपोर्ट पर (Union minister Bhupendra Yadav in Jodhpur) मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीमावर्ती जिलों को आकांक्षी जिलों में शामिल किया गया है. इसके तहत वे दौरे पर आए थे. राजस्थान सरकार को इन जिलों में विभागों में स्टाफ बढ़ाने व आधारभूत ढांचा ​मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए. लूणी नदी में हो रहे प्रदूषण पर एनजीटी की ओर से जुर्माना लगाए जाने बाद भी किसी तहर का सुधार नहीं होने पर उन्होंने कहा कि यह राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधीन आता है. मुझे इसकी जानकारी मिली है. मैं अपने विभाग के अंतर्गत इसकी जांच करवाउंगा.

कानून व्यवस्था संभालने में राजस्थान सरकार विफल-भूपेंद्र यादव

पढ़ें:Poonia on CM Gehlot : कानून-व्यवस्था संभालना गहलोत के बस की बात नहीं, कुर्सी छोड़ दो...मोदी जी संभाल लेंगे

पार्टी का संसदीय पार्लियामेंट बोर्ड लेगा निर्णय: प्रदेश में भाजपा किस चेहरे के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी, मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा के सवाल पर यादव ने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी है. पार्टी के कार्यकर्ता मिशन और सुशासन के लिए काम करते हैं. इस तहर के बाकी के निर्णय पार्टी का पार्लियामेंटरी बोर्ड करता है. एअरपोर्ट पहुंचने पर जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी, पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. जिसके बाद वे फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

Last Updated : Apr 18, 2022, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details