जोधपुर.जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस के बाहर मंगलवार को किसान संघ छात्र संघ की ओर से छात्र हितों की मांग को लेकर धरना दिया गया था. जिसके बाद मौके पर कुलपति के ना पहुंचने पर छात्र नेता हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन धरना शुरू हुआ. जो बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा.
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में अनिश्चित कालीन धरना जारी छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों के विभिन्न समस्याओं को लेकर पहले भी कई बार अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया है जिसके चलते सभी छात्रों में रोष है और छात्रों की ओर से अनिश्चित कालीन धरना दिया जा रहा है.
पढ़ें-नौकरी का झांसा देकर की डेढ़ लाख की ठगी, नामजद आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ केस
छात्रों का कहना है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो सभी छात्र आने वाले दिनों में भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी. बता दें कि विश्वविद्यालय में नियमित कक्षाओं को शुरू करवाने छात्रावास भवन का निर्माण करवाने छात्रों के परिचय पत्र बनवाने और छात्राओं के लिए बने कमरों में साफ-सफाई और बाथरूम की व्यवस्था सुचारू रूप से करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को किसान छात्र संघ के छात्रों की ओर से धरना दिया गया था, लेकिन मांगे पूरी नहीं होने पर उन्होंने अनिश्चित कालीन धरना देने का फैसला लिया. छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक वो लोग धरने पर बैठे रहेंगे.