राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: चोर चुरा ले गए ट्रांसफार्मर, पेयजल आपूर्ति बाधित - transformer theft in jodhpur

जोधपुर जिले में खेड़ापा क्षेत्र से ट्रांसफार्मर चोरी होने से चांदरख गांव व आस पास की ढाणियों में ट्यूबवैल से पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है. डिस्कॉम जेईएन महिपाल जाट ने अज्ञात चोरों के खिलाफ ट्रांसफार्मर चुराने का मामला खेडापा थाने में दर्ज करवाया है.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news
जोधपुर पुलिस थाना

By

Published : Oct 11, 2021, 1:52 PM IST

जोधपुर. जिले के खेड़ापा क्षेत्र के चांदरख गांव में रविवार को बिजली कटौती के दौरान गांव का एक ट्रांसफार्मर चोरी हो गया. चोरों ने बिजली कटौती की आड़ में इस वारदात को अंजाम दिया. यह ट्रांसफार्मर गांव की जलापूर्ति के लिए मानसागर मार्ग पर स्थित ट्यूबवैल पर लगाया हुआ था. इस ट्यूबवैल से चांदरख गांव व आस पास की ढाणियों में जलापूर्ति होती थी. रविवार को जब जलदाय विभाग के कर्मचारी सुबह पंप चालू करने पहुंचा तो ट्यूबवैल से ट्रांसफार्मर गायब मिला.

पढ़ें- धरियावद उपचुनाव में बागी कन्हैया लाल को मनाने में सफल हुई भाजपा, प्रदेश मंत्री बना दूर की नाराजगी

ट्रांसफार्मर के चोरी होने की सूचना बिजली कंपनी डिस्कॉम को दी गई है. डिस्कॉम के जेईएन महिपाल जाट मौके पर पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली. माना जा रहा है कि शनिवार रात को बिजली कटौती के समय चोरों ने ट्रांसफार्मर के कनेक्शन काट दिए और उठाकर ले गए. जेईएन महिपाल जाट ने जोधपुर डिस्कॉम की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ 25 किलोवाट का ट्रांसफार्मर चुराने का मामला खेडापा थाने में दर्ज करवाया है.

गांवों में 3 से 4 घंटे तक बिजली कटौती

बिजली संकट के चलते कस्बों व गांवों में 3 से 4 घंटे बिजली कटौती हो रही है.ग्रामीण इलाकों में 4 घंटे से ज्यादा बिजली कटौती हो रही है. परेशानी इस बात की भी है कि मे हालात नहीं सुधरे तो खेतों में फसल सूख जाएगी. समय पर बिजली नहीं मिलने से किसानों के सामने संकट खड़ा हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details