राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अंतरराज्यीय नकबजनी गैंग का पर्दाफाश, 2 पिस्टल और 12 कारतूस सहित 3 बदमाश अरेस्ट - crime news

जोधपुर में पुलिस ने नकबजनी और लूट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पेशल टीम का गठन कर एक अंतरराज्यीय नकबजनी गैंग के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 12 कारतूस और दो पिस्टल भी बरामद की है.

दो पिस्टल 12 कारतूस सहित 3 युवक गिरफ्तार

By

Published : Jul 29, 2019, 6:01 PM IST

जोधपुर. शहर में पिछले काफी लंबे समय से लूट और नकबजनी की वारदातें देखने को मिल रही थी जिस पर जोधपुर ईस्ट पुलिस ने अंकुश लगाने को लेकर एक स्पेशल टीम का गठन किया. इस स्पेशल टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए अंतरराज्यीय नकबजनी गैंग को गिरफ्तार किया है.

दो पिस्टल 12 कारतूस सहित 3 युवक गिरफ्तार

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों से 12 कारतूस और दो पिस्टल भी बरामद की है. पुलिस ने बताया कि नकबजनी करने वाले आरोपियों पर अलग-अलग शहरों में लगभग 100 से अधिक नकबजनी, हत्या ,लूट के मामले दर्ज है. पुलिस ने नकबजनी के मामले में मनदीप सिंह निवासी पंजाब, सुखमंदर सिंह निवासी पंजाब, सुरजीत सिंह निवासी पंजाब को गिरफ्तार किया है.

महामंदिर थाना पुलिस ने अपने ही इलाके में हुई नकबजनी की वारदात के बाद शहर के सीसीटीवी फुटेज चेक किए. जिस पर नकबजनों के पास पंजाब नंबर की गाड़ी दिखी. जिस पर पुलिस उपआयुक्त के नेतृत्व में स्पेशल टीम को पंजाब रवाना किया गया. टीम द्वारा 10 दिन तक पंजाब में कैंप कर सादा वस्त्रों में अंतर राज्यीय गैंग के बारे में सारी जानकारी इकट्ठा की. जानकारी मिलने के बाद पता लगा कि यह गैंग चोरी के लिए गुजरात गई हुई है.

यह भी पढ़ें: कोटा : खातोली की पार्वती नदी उफान पर....बढ़े जलस्तर से राजस्थान और मध्यप्रदेश का संपर्क कटा

पुलिस द्वारा टॉल नाकों पर पूछताछ करने पर पता लगा कि गुजरात में नकबजनी की वारदात को अंजाम देकर गैंग जोधपुर की तरफ आ रही है जिस पर पुलिस की टीम जोधपुर के लिए रवाना हुई और आरोपियों को महामंदिर थाना क्षेत्र में पंजाब नम्बर की कार के साथ गिरफ्तार किया.

पुलिस ने आरोपियों से 2 पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस सहित सोने चांदी के आभूषण भी बरामद किए है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 3 आरोपियों में से दो आरोपियों को एनडीपीएस मामले में 10-10 साल की सजा हो रखी है और दोनों युवक 4 जुलाई को ही 56 दिन की पैरोल अवधि से पर बाहर आए थे और यह पैरोल अवधि पर बाहर आने के दौरान ही वारदातों को अंजाम देते हैं. पुलिस के अनुसार यह गैंग भारत के अलग-अलग प्रदेशों में सन 2016 से नकबजनी की वारदात को अंजाम दे रही हैं.

पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों पर राजस्थान के अलग-अलग शहरों में कुल 40 मामले दर्ज है जिनमें गंगानगर, बीकानेर, जयपुर, उदयपुर, सीकर और जोधपुर में वारदातों को अंजाम दिया गया है तो वहीं आरोपियों पर पंजाब में 13, हरियाणा में 3 अहमदाबाद में 6 गांधीनगर में 2, डिसा में 2 मेहसाणा में 2, उत्तर प्रदेश में 1 मामले दर्ज है. फिलहाल जोधपुर की महामंदिर थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस को इस मामले में कई बड़े खुलासे होने की भी उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details