जोधपुर. केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता ने प्रचंड बहुमत दिया है. अब देश के लोगों के सपने पूरे होने का समय आ गया है.
देश के लोगों के सपने पूरे होने का समय आ गया है : कैलाश चौधरी - Rajasthan
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी सांसद बनने के बाद पहली बार जोधपुर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को देश की जनता ने प्रचंड बहुमत से जिताया है. जिसके बाद अब लोगों के सपने पूरे होने का समय आ गया है...
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कल्याणकारी सरकार देश की जनता के हितार्थ काम कर रही है. मंत्री चौधरी सोमवार को जोधपुर आए और अपनी बहन के घर उनसे मिलने गए. यहां समाज के लोगों ने उनका स्वागत भी किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की ओर से आमजन के हित में किए जा रहे कार्यों के बारे में भी बताया.
आपको बता दें कि मंत्री चौधरी ने बाडमेर में कांग्रेस के प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह को भारी मतों से हराकर चुनाव जीता था. जबकि वे खुद छह माह पहले हुए विधानसभा चुनाव में मौजूदा प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री हरिश चौधरी से चुनाव हार गए थे. चौधरी सांसद का चुनाव जीतने के बाद पहली बार जोधपुर आए थे.