जोधपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने बजट साल 2021-22 में कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश के अधिवक्ताओं की समस्याओं के निराकरण एवं कल्याण के लिए बार काउंसिल ऑफ राजस्थान को दस करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी. विधि एवं विधिक कार्य विभाग ने बजट घोषणा के अनुसार बार काउंसिल ऑफ राजस्थान को दस करोड़ रुपये की सहायता राशि स्वीकृत कर दी है.
स्वीकृति के बाद अब इस राशि का भुगतान बीसीआर के पीएनबी जोधपुर के खाते में कर दिया जायेगा. बीसीआर को इसके लिए अलग से बैंक खाता खुलवाकर कोविड-19 की परिस्थितियों के दृष्टिगत प्रदेश के अधिवक्ताओं की समस्याओं के निराकरण एवं कल्याण के लिए व्यय किया जायेगा. इसके लिए राशि का विवरण और उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रत्येक वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व प्रस्तुत करना होगा.