राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: नशे के रूप में काम आने वाली 6 लाख टेबलेट्स और 2 हजार सिरप बरामद - राजस्थान न्यूज़

जोधपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार को 6 लाख से ज्यादा नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाइयों की टेबलेट और करीब 2000 पीने की सिरप बरामद की है. जोधपुर एनसीबी जोन के संयुक्त निदेशक उगम दान चारण ने बताया कि एनसीबी ने दवाइयों के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की हाईकोर्ट में जमानत खारिज करवाई है.

Jodhpur News , drugs recovered, टेबलेट्स और सिरप
जोधपुर में टेबलेट्स और सिरप बरामद

By

Published : Jan 10, 2021, 7:09 AM IST

जोधपुर.नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए जोधपुर शहर में नशे में प्रयुक्त होने वाली छह लाख से ज्यादा दवाइयों की टेबलेट और करीब 2000 पीने की सिरप बरामद की है. इस मामले में आरोपी पहले से ही न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं. यह दवाइयां गुजरात से आना बताया जा रहा है.

पढ़ें:जयपुर: फर्जी आईडी दिखाकर बैंक से 12 लाख का कार लोन लेने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

मामले की जांच में मिली जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. इसी तरह एनसीबी की टीम ने किशनगढ़ टोल प्लाजा पर एक बस को रुकवा कर उसमें जोधपुर आ रहे डांगियावास निवासी कानाराम को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से करीब सवा किलो अफीम बरामद की गई है.

पढ़ें:रिश्वत के 6 मुकदमों में एसीबी ने जांच अधिकारी तय किए, सभी मामले ट्रैप में हुए थे फेल

जोधपुर एनसीबी जोन के संयुक्त निदेशक उगम दान चारण ने बताया कि सरदारपुरा स्थित रिटस्मा फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड पर छापा मारकर कोडीन की 1920 पीने की दवाई ट्रामाडोल (ट्रोमाकोम व थ्रीकेअर) की 260000 से अधिक टेबलेट और अल्प्राजोलम के 286000 हजार से अधिक टेबलेट के अलावा नेट्रीजापम की 73800 टैबलेट बरामद की गई है. साथ ही हाल ही में एनसीबी ने दवाइयों के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की हाईकोर्ट में जमानत खारिज करवाई है.

गया से ला रहा था अफीम
जोधपुर व अजमेर टीम ने सयुंक्त रूप से खुफिया जानकारी के आधार पर कारवाही करते हुए किशनगढ़ टोल प्लाजा पर एम बस को रुकवा कर उसमें सवार कानाराम को गिरफ्तार किया. उससे 1 किलो 360 ग्राम अफीम बरामद की है. कानाराम गया से अफीम लेकर जोधपुर आ रहा था. इसके अलावा एनसीबी ने 8 जनवरी को जोधपुर जिले में ही 1000 किलो से अधिक डोडा बरामद की गई. मामले में भी शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details