जोधपुर.सांप्रदायिक मामलों में संवेदनशील जिले के पीपाड़ कस्बे में रविवार को (Barawafat procession in Pipad) बारावफात के जुलूस में सर तन से जुदा के नारे लगाए गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसको लेकर स्थानीय नागरिक ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से हिंदू बाहुल्य क्षेत्र में नारे लगाने को लेकर पीपाड़ थाने में रिपोर्ट दी है.
पीपाड़ पुलिस को दी रिपोर्ट में नयापुरा सुभाष कॉलोनी निवासी सत्यनारायण माली ने बताया कि आज मुस्लिम समुदाय का बारावफात का जुलूस (Barawafat Procession in Jodhpur) निकाला जा रहा था जिसमें पूर्व सांप्रदायिक घटनाओं का आरोपी रोशन अली सिन्धी अपने साथ 10 से 15 लोगों के साथ मिलकर "गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा" के नारे लगाए. आरोप है कि इन नारों के जरिए हिंदू समाज को डराने का प्रयास किया गया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.