जोधपुर: नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहा आसाराम अब बीमारियों से घिरता जा रहा है. कोरोना होने के बाद से आसाराम की तबीयत संभल नहीं पाई है. बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ माह तक यूरिन कैथेटर रहने के बाद इंफेक्शन हो गया है. जिसके साइड इफेक्ट हो रहे है.
जेल डिस्पेंसरी के चिकित्सक अनुसार क्लिनिकल एग्जामिनेशन हुआ है. जिसमें लीवर इंफेक्शन की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. पहले भी स्वयं भू भगवान आसाराम को लीवर संबंधित परेशानी हो चुकी है. फिलहाल आसाराम को यूरिन संबंधी इंफेक्शन है. वहीं, जेल प्रशासन का कहना है कि आसाराम ठीक है और एम्स की सलाह पर उसे नियमित उपचार दिया जा रहा है. उसी मुताबिक डिस्पेंसरी के डॉक्टर उसकी जांच कर रहे हैं.