ओसियां (जोधपुर).शहर के बिंजवाड़ीया गांव के समीप सोमवार सुबह हादसा देखने को मिला. जहाँ स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में लगभग 12 बच्चे घायल हुए. जिन्हें राजकीय अस्पताल ले जाया गया.
वहीं बस हादसे में गम्भीर घायल पांच बच्चों को संभाग के सबसे बड़े मथुरादास माथुर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. गनीमत रही कि सभी बच्चे खतरे से बाहर है. हादसे में जितने भी बच्चों के सिर में चोट आई थी उन्हें ऐतिहात के तौर पर जोधपुर रेफर किया गया था. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.
स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी वहीं सूचना के बाद अस्पताल प्रशासन ने पहले से तैयारियां कर ली थी और विशेषज्ञों की टीम को आपातकालीन वार्ड में तैनात कर लिया गया था. विशेषज्ञों की टीम ने बताया कि सभी बच्चे स्वस्थ्य हैं, तो अस्पताल में मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली.
पढ़ें:सिरोही : दलित किशोरी से दुष्कर्म के बाद हैवान ने जहर भी पिलाया, पुलिस पर भी गंभीर आरोप
थानाधिकारी गौतम डोटासरा ने बताया कि बस संगीता पब्लिक स्कूल की थी. जो कि सोमवार सुबह स्कूली बच्चों को लेकर आ रही थी. बिंजवाड़िया और बालरवा के बीच चालक ने देरी से बचने के लिए बस की रफ्तार काफी बढ़ा दी. इस दौरान बस बेकाबू होकर पलट गई. बस पलटते ही घटनास्थल पर कोहराम मच गया. बस में फंसे बच्चे मदद के लिए चिल्लाने लगे. क्षेत्र के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच बच्चों को बाहर निकालना शुरू किया. इसके बाद विभिन्न वाहनों से उन्हें तिंवरी अस्पताल भेजा गया. वहीं पुलिस ने बस को सीज कर दिया है और मामले की जांच में जुटी है.