राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सलमान खान के वकील ने PM केयर फंड में दिए 1 लाख रुपये - सलमान खान के वकील

बॉलीवुड स्टार सलमान खान के अधिवक्ता व समाजसेवी हस्तीमल सारस्वत ने भी कोरोना वायरस पीड़ितों के सहायता के लिए पीएम केयर फंड में एक लाख रुपये का दान दिया है. साथ ही अपने अधिवक्ता साथियों से अपनी क्षमतानुसार सहयोग करने की अपील की है.

Hastimal Saraswat donated, सलमान खान के वकील
सलमान खान के वकील ने पीएम केयर फंड में दिए एक लाख रुपये

By

Published : Apr 4, 2020, 7:01 PM IST

जोधपुर. कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में देश भर के लोग अपने अपने स्तर पर सहयोग कर रहे हैं. कोई पीएम केयर फंड में दान कर रहा है तो कोई लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाना खिला रहा है. इसी कड़ी में जोधपुर में सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने भी अपना योगदान दिया है.

सलमान खान के वकील ने पीएम केयर फंड में दिए एक लाख रुपये

बॉलीवुड स्टार सलमान खान के अधिवक्ता व समाजसेवी हस्तीमल सारस्वत ने भी कोरोना वायरस पीड़ितों के सहायतार्थ अपनी ओर से सहयोग करते हुए एक लाख रुपये का चेक जोधपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को दिया है.

अधिवक्ता सारस्वत ने कोरोना वायरस पीड़ितों के सहायतार्थ प्रधानमंत्री केयर फंड में एक लाख रुपये का चेक भेंट किया. सारस्वत ने गायों के चारे के लिए भी एक लाख रुपये का चेक भागवताचार्य पं. मनीष भाई ओझा के माध्यम से राधारानी गौशाला को भेंट किया.

पढ़ें-EXCLUSIVE: PBM अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही, CORONA Positive महिला की डेड बॉडी परिजनों को सौंपी

इसके अतिरिक्त हिंदू सेवा मंडल और सारस्वत समाज द्वारा चलाए जा रहे राहत शिविरों में भी अधिवक्ता सारस्वत भरपूर आर्थिक सहयोग कर रहें हैं. अधिवक्ता सारस्वत ने अपने अधिवक्ता साथियों एवं आमजन से इस दुख की घड़ी में निर्धन लोगों एवं मूक प्राणियों के लिए क्षमतानुसार सहयोग करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details