राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्वच्छता सर्वेक्षण-2020: गुरुवार को दिल्ली में होगी परिणामों की घोषणा, जोधपुर को भी मिलेगा सम्मान - Cleanliness Survey 2020

स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में इस बार किस शहर ने बाजी मारी है इसका पता गुरुवार को चलेगा. दिल्ली में होने जा रहे वर्चुअल सम्मान समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन ही प्रमाण पत्र जारी करेंगे. वहीं इस दौरान जोधपुर नगर निगम को भी अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा.

Jodhpur Municipal Corporation, स्वच्छता सर्वेक्षण 2020
जोधपुर को भी मिलेगा सम्मान

By

Published : Aug 19, 2020, 8:11 PM IST

जोधपुर. स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के परिणामों की घोषणा गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी जोधपुर नगर निगम को भी अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मानित करेंगे. कोरोना के चलते इस बार यह सम्मान समारोह वर्चुअल होगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन ही प्रमाण पत्र जारी करेंगे.

जोधपुर को भी मिलेगा सम्मान

दिल्ली में गुरुवार को होने जा रहे इस कार्यक्रम में जोधपुर निगमायुक्त सुरेश कुमार ओला भी शामिल होंगे. जोधपुर के अलावा प्रदेश में डूंगरपुर नगर परिषद को भी यह सम्मान दिया जाएगा.

निगम के आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि निगम कर्मचारियों और अधिकारियों की मेहनत के साथ ही नागरिकों के सहयोग की बदौलत जोधपुर स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छा प्रदर्शन कर पाया. जिसके लिए यह सम्मान मिल रहा है. हमारा प्रयास होगा कि आने वाले समय में भी इस प्रदर्शन को और सुधारा जाए.

पढ़ें-Special: पुलिस की 'तीसरी आंख' में कैद जोधपुर, एक रूम से पूरे शहर पर रखी जा रही नजर

इसी के साथ उन्होंने बताया कि जोधपुर में हमने डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण का काम सभी वार्डों में लागू किया. जिससे सफाई को बल मिला. स्थानीय लोगों ने कचरे के निस्तारण में सकारात्मक सहयोग किया और सिटीजन फिडबैक में जोधपुर का प्रदर्शन सुधरा है. इस बार 10 लाख की जनसंख्या वाले निकायों को सम्मानित किया जा रहा है. जिसमें प्रदेश में अग्रणी जोधपुर नगर निगम को भी शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details