जोधपुर.भारतीय जनता पार्टी के पुराने कार्यकर्ता और पूर्व मंत्री राजेंद्र गहलोत ने शुक्रवार को जयपुर में हुए राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. इसके बाद जोधपुर में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया. इस दौरान भजापा कार्यकर्ता उनके घर पहुंचे उनके परिजनों को मिठाई खिलाई.
राजेंद्र गहलोत के घर जश्न बता दें कि पूर्व मंत्री राजेंद्र गहलोत वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष हैं और इससे पहले वे पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में काम करते रहे हैं. गहलोत ने नगर निगम चुनाव में भी पार्षद का चुनाव लड़ा था और उसमें जीत दर्ज की थी.
गहलोत की पत्नी का कहना है कि वे पहले भी बहुत काम करते थे और आगे भी अब जनता के खूब काम करेंगे. राजेंद्र गहलोत के पुत्र ने बताया कि वह हमेशा जनता के काम के प्रति समर्पित रहे हैं. चाहे पद हो या नहीं हो. अब राज्यसभा सांसद बने हैं तो जनता के कार्य और गति से करेंगे. वहीं भाजपा के कार्यकर्ताओं कहना है कि गहलोत पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता थे जिन्हें पार्टी ने राज्यसभा का टिकट देकर सर्वोच्च सदन में भेजा है. यह उनकी पार्टी के प्रति समर्पित भावना का परिणाम है.
ये पढ़ें:जीत के बाद बोले राजेंद्र गहलोत, राजस्थान के विकास के लिए करेंगे काम, अंतरराज्यीय जल विवाद का करेंगे समाधान
गौरतलब है कि राजेंद्र गहलोत पहले युवा मोर्चा के नेता थे. उसके बाद 1975 में लगे आपातकाल के दौरान लंबे समय तक जेल में भी रहे. इसके बाद वे लगातार राजनीति की सीढ़ियां चढ़ते गए. वे विधायक भी बने और एक बार उन्हें मंत्री बनाया गया. जोधपुर विकास न्यास के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.