जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan Highcourt Order) जोधपुर मुख्यपीठ ने विदेशी नागरिकों को उनके देश वापसी की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के लिए राज्य सरकार और केन्द्र सरकार को निर्देश दिये हैं. मादक पदार्थों की तस्करी के आरोपों से बरी होने के बावजूद विदेशी नागरिकों को उनके देश डिपोर्ट नहीं किये जाने पर दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की गई थी.
वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता व न्यायाधीश विनोद कुमार भारवारी की खंडपीठ के समक्ष तंजानिया निवासी एडम गॉडविन और अन्य की ओर से अधिवक्ता निशांत बोडा के जरिये पेश याचिका पर सुनवाई हुई. केन्द्र सरकार की ओर से एएसजी मुकेश राजपुरोहित और राज्य सरकार की ओर से जीए अनिल जोशी ने कोर्ट को आश्वस्त किया है कि उनके आदेशों की पालना के लिए सम्बंधित अधिकारी आपसी समन्वय करते हुए प्रयास कर रहे हैं. इनको अलवर के डिटेंशन सेंटर से इनके देश तंजानिया डिपोर्ट करने के लिए जल्द कार्य पूरा कर लिया जायेगा. इस पर कोर्ट ने 21 फरवरी को याचिका पर अगली सुनवाई मुकरर्र की है.