राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ADG रवि प्रकाश ने किया जोधपुर का दौरा, कर्फ्यू क्षेत्र के हालातों का लिया जायजा - राजस्थान एडीजी रवि प्रकाश

जोधपुर में 4 थानों में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने उन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है. इस दौरान राजस्थान एडीजी रवि प्रकाश जोधपुर का दौरा कर वहां के हालातों का जायजा लिया. साथ ही आम लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की.

ADG Ravi Prakash visits Jodhpur, जोधपुर न्यूज
राजस्थान एडीजी ने जोधपुर दौरा कर लिया कर्फ्यू क्षेत्र का जायजा

By

Published : Apr 4, 2020, 4:47 PM IST

Updated : Apr 4, 2020, 6:01 PM IST

जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट के चार थानों में कोरोना पॉजिटिव मरीज आने के बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है. साथ ही आम जनता से बाहर नहीं निकलने को लेकर पुलिस द्वारा अपील भी की जा रही है. कर्फ्यू लगने के बाद राजस्थान सरकार द्वारा एडीजी सिविल राइट्स रवि प्रकाश मेहरडा को जोधपुर भेजा गया. जोधपुर पहुंचने के बाद एडीजी रवि प्रकाश ने कर्फ्यू संबंधित थाना क्षेत्रों का जायजा लिया. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश भी दिए.

राजस्थान एडीजी ने जोधपुर दौरा कर लिया कर्फ्यू क्षेत्र का जायजा

एडीजी रवि प्रकाश ने जोधपुर के नागोरी गेट, प्रताप नगर, देव नगर, कुड़ी भगतासनी पुलिस थाना क्षेत्रों का जायजा लिया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में हालात सामान्य हैं और आम जनता भी पुलिसकर्मियों का सहयोग करती हुई दिखाई दे रही है. कर्फ्यू संबंधित क्षेत्रों में पुलिस के जवान और अधिकारी निरन्तर गश्त कर रहे हैं. साथ ही आमजन को घरों से बाहर नहीं निकलने को लेकर अपील भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

एडीजी रवि प्रकाश ने बताया कि ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को अपनी सेहत का ध्यान रखने को भी कहा गया है. एडीजी ने बताया कि पुलिस के अधिकारियों और जवानों को 8-8 घंटे की ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं और पुलिसकर्मियों के लिए पानी चाय इत्यादि की व्यवस्था भी सुचारू रूप से करने के आदेश दिए गए हैं. एडीजी ने जोधपुर की जनता से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग रखें और कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए वे अपने घरों में ही रहें, जिससे कि कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.

पढ़ें-जयपुरः 5 अप्रैल को 9 बजे ही क्यों जलाएं दीप, क्या है 9 के आंकड़े का रहस्य

एडीजी रवि प्रकाश ने कहा कि कर्फ्यू संबंधित इलाकों का जायजा लेने के बाद उन्होंने देखा कि आमजन भी अपने अपने मोहल्लों में अवरोध लगाकर पुलिस और प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. जिससे कि गली मोहल्ले के लोग भी कोरोना संक्रमण की चपेट में ना आ सकें. एडीजी रवि प्रकाश ने जोधपुर की आम जनता से अपील की है कि वे घरों में रहें. सुरक्षित रहें और बेवजह अपने घरों से बाहर नहीं निकलें. गौरतलब है कि एडीजी रवि प्रकाश तीन दिवसीय जोधपुर दौरे पर हैं, जहां वे कर्फ्यू संबंधित इलाकों का जायजा लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

Last Updated : Apr 4, 2020, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details