जोधपुर.सेना की भर्ती नहीं होने से युवाओं में गुस्से के साथ ही सरकार के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है. मंगलवार को छात्र नेता रविंद्र भाटी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन (Jodhpur youth gave memorandum) सौंपा और जल्द से जल्द सेना भर्ती कराने की मांग की.
पढ़ें-Protest in Bikaner : बीकानेर में बंद, बवाल और पत्थरबाजी...पुलिस ने भांजी लाठियां
सेना भर्ती की मांग को लेकर एकत्रित हुए युवाओं का कहना है कि राजस्थान सरकार की ओर से सभी परीक्षाओं का आयोजन करवाया जा रहा है, लेकिन सेना भर्ती की परीक्षा (protest in jodhpur regarding army exam) नहीं करवाई जा रही है. जिससे हमारा फौजी बनने का सपना टूट रहा है. लगातार समय निकलने से ओवर एज होने की परेशानी बढ़ जाएगी.