जोधपुर.जिले की सेंट्रल जेल में एक कैदी द्वारा जेल उद्योग शाला से मुख्य जेल में अपने गुप्तांग में मोबाइल डालकर ले जाने का मामला सामने आया है. जहां कैदी की तबीयत खराब होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया और भर्ती होने के पश्चात जेल प्रशासन को पता लगा कि कैदी देवाराम के गुप्तांग में 4 मोबाइल छुपाए हुए हैं. इसके बाद कैदी का ऑपरेशन करवाया गया और चारों मोबाइल निकलवाए गए.
गुप्तांग में मोबाइल छिपाकर पहुंचा सेंट्रल जेल इस संबंध में जेल प्रशासन ने जोधपुर सेंट्रल जेल के कैदी देवाराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, जहां रातानाड़ा थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. रातानाड़ा थानाधिकारी रमेश शर्मा ने बताया कि जेल उद्योग शाला में काम कर रहे कैदी द्वारा गुप्तांग में मोबाइल छुपाकर मुख्य जेल तक ले जाने के मामले में जेल प्रशासन की तरफ से रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें-जोधपुरः ट्रेन में यात्रियों के समान चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद
साथ ही जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन और डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने इस मामले को लेकर गहनता से जांच करने के आदेश दिए हैं. इस संबंध में पुलिस द्वारा जेल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. साथ ही कैदी देवाराम तक मोबाइल किस तरह से पहुंचे और यह मोबाइल किस को देने थे, उस बारे में भी पुलिस द्वारा गहनता से जांच की जा रही है.
थानाधिकारी ने बताया कि जल्द ही इस मामले में खुलासा किया जाएगा. वहीं, जेल सूत्रों की मानें तो कैदी देवाराम के गुप्तांग में मिले मोबाइल लॉरेंस गैंग के गुर्गों तक जाने थे और ढाई लाख रुपए में सौदा तय किया गया था. वहीं, जेल उद्योग में मिर्च मसाले ठेकेदार की मिलीभगत से यह मोबाइल जोधपुर सेंट्रल जेल में लाए गए. फिलहाल, मामले में जांच की जा रही है.