राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में शनिवार और रविवार को स्वैच्छिक लॉकडाउन की तैयारी

जोधपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते स्वैच्छिक लॉकडाउन लगाने का निर्णय प्रशासन की ओर से लिया जा सकता है. जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह के अनुसार अभी इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. लोगों के सुझावों का विश्लेषण किया जा रहा है.

Two days lockdown in Jodhpur, Voluntary lockdown in Jodhpur
जोधपुर में दो दिन के स्वैच्छिक लॉकडाउन की तैयारी

By

Published : Jul 28, 2020, 6:46 PM IST

जोधपुर. जिले में बढ़ते कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सख्ती करने का निर्णय लिया है. इसके तहत मास्क नहीं लगाने वालों और नियम की पालना नहीं करने पर जुर्माना किया जाएगा. साथ ही प्रशासन ने तय किया है कि कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए स्वैच्छिक लॉकडाउन शुरू किया जाए. इसको लेकर जिला प्रशासन की पुलिस के साथ बैठकर चल रही है.

जोधपुर में दो दिन के स्वैच्छिक लॉकडाउन की तैयारी

इसके अलावा जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह खुद शहर के व्यापारियों और संस्थाओं से मिल रहे हैं. कलेक्टर उनसे फीडबैक भी ले रहे हैं. जिला कलेक्टर इंद्रजीत का कहना है कि हम चाहते हैं कि लोग सुरक्षित लॉकडाउक तरफ जाए, जिससे उन्हें खुद हालात का अंदाजा भी हो. यह माना जा रहा है कि यह लॉकडाउन शनिवार और रविवार को लगाया जा सकता है. हालांकि इस पर अंतिम निर्णय अभी होना बाकी है.

पढ़ें-SPECIAL: कोरोना काल के दौरान घरों में कैद 'बचपन'

कलेक्टर ने बताया कि सभी सुझावों का विश्लेषण करने के बाद ही निर्णय को अंतिम रूप दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि जिन इलाकों में पॉजिटिव केस आ रहे हैं वहां नए कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं. जोन बनाने के साथ-साथ सख्ती भी लागू की जा रही है. इसके अलावा मेडिकल प्रोटोकॉल फॉलो करने के निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि जो सुझाव आ रहे हैं उनमें एक सुझाव यह भी है जिसमें कहा गया है कि रात के समय अनावश्यक गतिविधियां हो रही है. ऐसे में उन्हें नियंत्रित करने के लिए जो छूट मिली है उसके समय में कमी की जाए. जिससे अनावश्यक गतिविधियां नियंत्रित हो सके और लोगों की आवाजाही रुकेगी तो संक्रमण का प्रसार भी थमेगा.

पढ़ें-कलेक्ट्रेट में एकल खिड़की और पटवार संघ में उमड़ रही लोगों की भीड़, नहीं हो रही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना

ऐसे में आने वाले दिनों में जोधपुर में रात 10 से सुबह 5 बजे की जगह रात 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक निषेधाज्ञा लागू हो सकती है. गौरतलब है कि जोधपुर में प्रदेश के सर्वाधिक कोरोना संक्रमित अब तक आ चुके हैं और यह क्रम लगातार जारी है. जिसके चलते प्रशासन अब नियमों की पालना के लिए सख्ती करने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details