जोधपुर. शहर में पिछले 2 महीनों से अधिक समय से पुलिसकर्मियों की ओर से 24 घंटे ड्यूटी की जा रही है. बता दें कि डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र यादव ने भी पूर्व में कर्फ्यू में अच्छी ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को रिवार्ड रोल और प्रशस्ति पत्र देकर उनके कार्यों की सराहना की थी. इसके साथ ही उनका हौसला भी बढ़ाया था.
इसी कड़ी में डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों ने कोरोना में ड्यूटी के दौरान अच्छा कार्य किया है, उन्हें प्रशस्ति पत्र और रिवॉर्ड रोल देकर सम्मानित किया जा रहा है. जिससे पुलिसकर्मियों का कार्यों के प्रति मनोबल बढ़े और वे आगे भी इसी तरह की ड्यूटी करते रहें. डीसीपी का कहना है कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है और पुलिस अभी भी अलग-अलग इलाकों में ड्यूटी कर रही है. ऐसे इलाकों में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और रिवॉर्ड रोल देकर उनका मनोबल बढ़ाया जा रहा है.