जोधपुर.जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन के निर्देशानुसार जोधपुर सेंट्रल जेल में समय-समय पर पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जेल से बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन जेल प्रशासन को लेकर काफी सख्त हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के नेतृत्व में ईस्ट और वेस्ट जिले की टीम द्वारा जेल में संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया गया.
तलाशी अभियान में पुलिस ने सेंट्रल जेल के सभी वर्गों की गहनता से तलाशी ली. जिसमें पुलिस को भारी मात्रा में मोबाइल, मोबाइल चार्जर, सिम, हेडफोन, हीटर सहित अन्य प्रतिबंधित सामग्री भी बरामद हुई है. जिस पर पुलिस ने सभी सामान को जब्त कर लिया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार हर हफ्ते में एक से दो बार जेल में तलाशी अभियान किया जाता है. इस कड़ी में मंगलवार को जेल में तलाशी अभियान किया गया, जिसमें पुलिस ने बैरक नंबर 6 और बैरक नंबर 13 की गहनता से तलाशी ली. उसमें पुलिस को आसपास सहित सभी इलाकों में 8 मोबाइल, 6 सिम, 9 चार्जर, 11 ईयरफोन 5 हीटर, 6 स्प्रिंग, 1 ब्लूटूथ, 1 बैटरी, बीड़ी के बंडल 9 पैकेट बरामद हुए. जिस पर पुलिस ने सभी सामान को जब्त कर लिया है.