जोधपुर. कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों का जोधपुर में आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. जिसके चलते जिले के 4 पुलिस थानों में कर्फ्यू भी लगाए गए हैं. लोगों द्वारा कर्फ्यू और धारा 144 के नियमों की पालना की जाए इसे लेकर सोमवार को डीसीपी धर्मेंद्र यादव और आईपीएस राजेश मीणा के निर्देशन में महा रूट मार्च निकाला गया. बता दें कि यह मार्च कर्फ्यू संबंधित इलाकों में निकाला गया.
पुलिस ने कर्फ्यू इलाकों में महा रूट मार्च कर की घर रहने की अपील डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि कर्फ्यू इलाकों में लगभग 400 से अधिक पुलिस के जवानों और अधिकारियों के साथ महा रूट मार्च किया गया है. साथ ही आम जनता से घरों में रहने की अपील की गई. डीसीपी का कहना है कि कर्फ्यू इलाकों में सभी घरों में डोर टू डोर सामान उपलब्ध हो रहा है और आम जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है.
उन्होंने कहा कि पुलिस आम जनता से घरों में रहने की अपील कर रही है. जिसका मुख्य कारण शहर के भीतरी इलाकों में कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों का आंकड़ा बढ़ना है. डीसीपी ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगभग 100 से अधिक एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. साथ ही 1000 से ऊपर गाड़ियां सीज की गई है.
पढ़ें-लॉकडाउन में बाहर बैठे लोगों को समझाने पहुंची पुलिस पर लाठियों और पत्थरों से हमला, मामला दर्ज
वहीं अब कर्फ्यू इलाकों में सादे वस्त्रों में भी पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. जो बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. बता दें कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस द्वारा अपनी तरफ से पूर्णतया प्रयास किए जा रहे हैं.