जोधपुर. जिला कोर्ट परिसर से लगातार हो रही एक के बाद एक चार पहिया वाहनों की चोरी के मामले में उदयमंदिर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में एक खरीददार को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से चार बोलेरो और एक पिकअप बरामद की गई है.
दरअसल, पिछले 20 दिनों में जोधपुर कोर्ट परिसर और आसपास के क्षेत्रों से लगातार वाहन चोरी की घटनाएं घटित हो रही थी. जिसमें चार बोलेरो और एक कैंपर चोरी हो गई थी. इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता उस समय मिली, जब पुलिस ने झुंझुनूं निवासी एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान यह पता चला कि उसने चोरी के यह वाहन खरीदें थे.