जोधपुर.पूर्व केंद्रीय मंत्री और पाली सांसद पीपी चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं. वे सिर्फ चार घंटे ही सोते हैं जबकि राहुल गांधी हर समय नींद में ही रहते हैं. शनिवार को पंचायत चुनावों को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौधरी ने आरोप लगाया कि बार-बार जीएसटी कांउसिल में यह बात आ रही है कि पेट्रोल-डीजल को इस दायरे में लाया जाए, जबकि यह निर्भर राज्य के टैक्स पर करता है.
पढ़ें- CM गहलोत के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार, शाम 5 बजे बाद डिस्चार्ज को लेकर लिया जाएगा फैसला
प्रदेश सरकार यह नहीं चाहती है सिर्फ पीएम मोदी पर आरोप लगाती है. जो आदमी सिर्फ चार घंटे सोता है, रात-दिन काम करता है. सोने का काम राहुल गांधी पूरा कर रहे हैं. चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने दो सालों में राज्य सरकार को पंचायतों के लिए 6 हजार 600 करोड़ का बजट दिया है. लेकिन राज्य सरकार ने यह बजट आगे हस्तांतरित नहीं किया जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र का विकास अवरूद्ध हुआ है.