राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फलोदी जेल फरारी मामला: पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, अब 16 में से 15 आरोपी पुलिस गिरफ्त में - अपराध समाचार राजस्थान

जोधपुर के फलोदी जेल फरारी मामले में लोहावट थाना पुलिस को एक और सफलता मिली है. जेल फरारी मामले में वांछित आरोपी रमेश उर्फ शंकरलाल विश्नोई को किया गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अब तक कुल 16 में से 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Phalodi prison break case
Phalodi prison break case

By

Published : Oct 18, 2021, 7:30 PM IST

जोधपुर. लोहावट थाना पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए 5 अप्रैल को फलोदी के उप-कारागृह से फरार हुए 16 कैदियों में से एक और कैदी रमेश उर्फ शंकर पुत्र भागीरथराम विश्नोई निवासी हंसादेश लोहावट को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस अब तक कुल फरार 16 में से 15 आरोपियों और उनके 7 सहयोगियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

आरोपियों के 5 अप्रैल को जेल प्रहरियों पर सब्जी व मिर्ची फेंक फरार होने के बाद एसपी जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने विभिन्न टीमों का गठन किया गया था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार के निर्देशन में वृताधिकारी फलोदी पारस सोनी के नेतृत्व में थानाधिकारी लोहावट केसाराम बांता ने फरार हुए आरोपियों में से गिरफ्त से बाहर अपराधियों को गिरफ्तार करने के प्रयास तेज किए. सोमवार को लोहावट थानाधिकारी ने 21 साल के रमेश को रातिया ताल स्कूल के पास ओरण से पकड़ा. रमेश ने भागने का पूरा प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाई और उसे दबोच लिया. रमेश उप-कारागृह में लूट, डकैती सहित कई मामलो में बंद था.

पढ़ें:पोकरण में दो गुटों में खूनी संघर्ष, 6 से अधिक लोग घायल, 4 गंभीर घायल

पुलिस के अनुसार, रमेश ने बीकानेर, नागौर, गुजरात, बाड़मेर, जैसलमेर के अलावा जोधपुर ग्रामीण के विभिन्न जगहों पर फरारी काटी. फरारी मामले में रमेश से पूछताछ की जा रही है. मुलजिम को गिरफ्तार करने व आसूचना एकत्रित करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले थानाधिकारी लोहावट केसाराम, हैड कांस्टेबल पीराराम, रामबाबू, सदामाराम, गोपीकिशन, बजरंगलाल की विशेष भूमिका रही. एसपी ग्रामीण ने इन सभी को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details