राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः नगर निगम चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह, अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने को जुटी भीड़

जोधपुर नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य लोगों में चुनाव लड़ने को लेकर उत्साह दिख रहा है. इस कड़ी में शहर में सोमवार को इच्छुक लोगों की भारी भरकम भीड़ नगर निगम से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए पहुंची. इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं.

नगर निगम चुनाव की घोषणा, Municipal corporation election announcement
चुनाव को लेकर लोगों में दिखा उत्साह

By

Published : Oct 12, 2020, 7:35 PM IST

जोधपुर. नगर निगम चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य लोगों में भी चुनाव लड़ने को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. इन चुनाव को लेकर लोगों में कितना जोश है, इसका नजारा सोमवार को जोधपुर नगर निगम में देखने को मिला.

चुनाव को लेकर लोगों में दिखा उत्साह

जहां चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों की भारी भरकम भीड़ नगर निगम से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए पहुंची. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि ऐसा लग रहा था मानो कोरोना संक्रमण चला गया और लोगों को किसी भी बात का डर नहीं था. सुबह 9:30 बजे लोग अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए निगम पहुंचने लगे.12:00 बजे तक निगम में व्यवस्थित खिड़की की जगह तय की गई, लेकिन तब तक सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ में एकत्र हो गई.

इसके बाद आवेदन लेने के साथ-साथ वापस एनओसी जारी करने की प्रक्रिया और लंबी हो गई. शाम 5:00 बजे तक यहां जमावड़ा बढ़ गया. निगम प्रबंधन ने बाद में अतिरिक्त कर्मचारी लगाकर एनओसी जारी करने की व्यवस्था बनाई, लेकिन ज्यादातर लोगों को खाली हाथ ही लौटना पड़ा. उन्हें अगले दिन एनओसी जारी की जाएगी. दरअसल जोधपुर नगर निगम दो हिस्सों में बांटने के बाद दोनों निगम क्षेत्र में 80-80 वार्ड है. जिनमें ऐसा माना जा रहा है कि दोनों की कुल मिलाकर इस बार डेढ़ हजार के करीब प्रत्याशी मैदान में होंगे और इन सभी प्रत्याशियों को नगर निगम से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा.

पढे़ंःनगर निगम चुनाव: कांग्रेस ने गठित की नई कमेटी, प्रत्याशियों के चयन और प्रचार की संभालेगी बागडोर

अगर किसी भी व्यक्ति का नगर निगम में कोई भी राजस्व बकाया है, तो उन्हें एनओसी जारी नहीं होगी. ऐसे में चुनाव लड़ने के लिए उन्हें निगम का बकाया चुकाना होगा. चुनावी सीजन में निगम भी अपना अच्छा खासा बकाया वसूल लेता है, लेकिन परेशानी वाली बात यह है कि चुनाव से पहले ही एनओसी के लिए जितनी भीड़ जुटी है. इससे इस बात का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि चुनाव प्रचार के दौरान क्या हालात होंगे, जब कोरोना महामारी अपनी चरम पर होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details