जोधपुर. एक सेना के जवान के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया हैं. जिसमें ठगों द्वारा जोधपुर के रातानाडा थाना क्षेत्र में आर्मी इलाके में रहने वाले सेना के जवान के बैंक खाते से ₹84000 की ऑनलाइन खरीदारी कर ली गई. जिस पर उसने रातानाडा थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.
आर्मी जवान हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार, चुटकियों में हुए 84 हजार रुपये खाते से पार - जोधपुर
प्रदेश में एक बार फिर से ऑनलाइन ठग अपना जाल फैला कर लोगों को लूटना शुरु कर दिया है. इस कड़ी में जोधपुर में ऑनलाइन ठगों द्वारा अलग-अलग तरीकों से आम जनता को फंसाकर उनके बैंक से पैसे साफ किये जा रहे हैं. इसका ताजा शिकार एक सेना के जवान को होना पड़ा हैं जिसके तहत जवान के बैंक खाते से 84 हजार की खरीददारी की गयी.
रातानाडा थाना अधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि आर्मी क्षेत्र में रहने वाले सेना के एक जवान ने शिकायत दर्ज करवाई जिसमे उसके खाते से ₹84000 निकाल लिये गये. थाना अधिकारी ने बताया कि उससे बैंक के खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन खरीदारी कर ली है. जबकि उसने ना ही किसी को अपना कार्ड नंबर बताया और ना ही किसी को मोबाईल पर आने वाले OTP शेयर किया. उसके बावजूद भी उसके बैंक अकाउंट से 84 हजार रुपये ठगों द्वारा पार कर लिये गये.
बता दें कि 15 जुलाई को सेना के जवान के मोबाइल पर मिले एसएमएस पता लगा कि उसके खाते से लगभग 84 हजार रुपये का लेनदेन हुआ है और उन पैसों से किसी अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन खरीदारी की है. मामले का पता लगते ही जवान ने रातानाडा थाना पुलिस में धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.