राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में 2 क्विंटल 20 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ एक युवक गिरफ्तार - जोधपुर में 2 क्विंटल 20 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त

जोधपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध डोडा पोस्त के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर 2 क्विंटल 20 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया.

जोधपुर की खबर,  jodhpur news,  जोधपुर में अवैध डोडा पोस्त जब्त,  Illegal doda poppy confiscated in Jodhpur
2 क्विंटल 20 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ एक युवक गिरफ्तार

By

Published : Dec 3, 2019, 6:18 AM IST

जोधपुर. ग्रामीण खेड़ापा थाना पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जोधपुर ग्रामीण पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

2 क्विंटल 20 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ एक युवक गिरफ्तार

अभियान के तहत खेड़ापा पुलिस थाना अधिकारी केसाराम को सूचना मिली कि कुछ युवक गाड़ी में अवैध मादक पदार्थ लेकर आ रहे है. जिस पर पुलिस की ओर से नाकाबंदी करवाई गई. जिसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गाड़ी को रुकवाया और उसमें से अवैध डोडा पोस्त को जब्त किया. पुलिस ने गाड़ी में से लगभग 2 क्विंटल 20 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है.

पढ़ेंः जोधपुरः बालेसर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत निशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन

खेड़ापा थाना पुलिस की ओर से अवैध डोडा पोस्त की तस्करी करने के मामले में तस्कर गोरधन राम को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. साथ ही गाड़ी में गोवर्धन राम के साथ बैठा युवक सुनील बिश्नोई मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. जोधपुर जिले के ग्रामीण खेड़ापा थाना पुलिस की ओर से गत 10 दिनों में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ तीसरी बड़ी कार्यवाही की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details