जोधपुर.राज्य सरकार के 2 वर्ष होने के अवसर पर प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद शनिवार को जोधपुर में थे. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया गया. इसके अलावा जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने उन्हें जिले में कोविड के मौजूदा हालात पर एक प्रेजेंटेशन दिया.
सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने 2 साल में तमाम तरह की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद जोधपुर शहर के लिए की गई घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना में उत्तम प्रबंधन किया, जिसकी बदौलत कोविड अब नियंत्रण की ओर है.
बातचीत के दौरान हाल ही में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल द्वारा जोधपुर में एलिवेटेड रोड की आवश्यकता को नकारने के बाद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा केंद्र से जोधपुर में एलिवेटेड रोड बनवाने के प्रयास को लेकर पूछे गए सवाल पर चौधरी ने कहा कि प्रदेश में जहां कांग्रेसी सरकार है और विधायक हैं, तो केंद्र में 25 सांसद भाजपा के हैं. उनकी भी अपने शहर के प्रति जिम्मेदारी बनती है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी घोषणा को लेकर गम्भीर हैं.