राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी ने गिनाई उपलब्धियां, किसानों की पूर्ण कर्जमाफी में केंद्र को बताया रोड़ा

गहलोत सरकार के 2 वर्ष होने के अवसर पर प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने शनिवार को जोधपुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया गया. वहीं जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने उन्हें जिले में कोविड के मौजूदा हालात पर एक प्रेजेंटेशन दिया.

Mahendra Chaudhary statement, Saleh Mohammed visits Jodhpur
प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी, सालेह मोहम्मद ने किया जोधपुर का दौरा

By

Published : Dec 19, 2020, 11:01 PM IST

जोधपुर.राज्य सरकार के 2 वर्ष होने के अवसर पर प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद शनिवार को जोधपुर में थे. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया गया. इसके अलावा जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने उन्हें जिले में कोविड के मौजूदा हालात पर एक प्रेजेंटेशन दिया.

सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने 2 साल में तमाम तरह की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद जोधपुर शहर के लिए की गई घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना में उत्तम प्रबंधन किया, जिसकी बदौलत कोविड अब नियंत्रण की ओर है.

बातचीत के दौरान हाल ही में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल द्वारा जोधपुर में एलिवेटेड रोड की आवश्यकता को नकारने के बाद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा केंद्र से जोधपुर में एलिवेटेड रोड बनवाने के प्रयास को लेकर पूछे गए सवाल पर चौधरी ने कहा कि प्रदेश में जहां कांग्रेसी सरकार है और विधायक हैं, तो केंद्र में 25 सांसद भाजपा के हैं. उनकी भी अपने शहर के प्रति जिम्मेदारी बनती है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी घोषणा को लेकर गम्भीर हैं.

संगठन के सवाल पर चौधरी ने कहा कि जल्दी ही प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश के प्रभारी दोनों एक साथ बैठ कर संगठन की संरचना को नए सिरे से जारी करेंगे. चौधरी ने कहा कि कुछ योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी हुई है, लेकिन पिछले लंबे समय से प्रदेश में बने हालात के चलते सरकार कोरोना प्रबंधन में व्यस्त रही, लेकिन इसके बावजूद इस प्रबंधन ने पूरे देश में राजस्थान का नाम किया है.

पढ़ें-एक तरफ सरकार के कार्यों का होता रहा गुणगान, दूसरी तरफ विधायक करते रहे शिकायत

किसानों के कर्ज माफ करने को लेकर पूछे गए सवाल पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद कहा कि राष्ट्रीय कृत बैंकों के कर्जे बाकी हैं, जिसको लेकर हम केंद्र सरकार से लगातार संपर्क कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार मदद नहीं कर रही है. वक्फ मंत्री ने बताया कि संविदा कर्मियों को नियमित करने के लिए जो कमेटी बनाई गई थी, उसकी सिफारिशें सरकार को प्राप्त हो गई हैं और जल्द ही सरकार इस पर निर्णय लेगी. इस दौरान शहर विधायक मनीषा पवार, लोहावट विधायक कृष्णा राम, नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती देवड़ा सहित प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details