राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण : जोधपुर में शुरू हुआ रात्रिकालीन कर्फ्यू, पुलिस और प्रशासन ने निकाला संयुक्त मार्च - Jodhpur latest news

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने सोमवार रात से जोधपुर शहर में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा दिया है. पहले दिन जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह और पुलिस कमिश्नर जोस मोहन आखलिया चौराहे पहुंचे और वहां से पुलिस प्रशासन का संयुक्त रूट मार्च शुरू किया.

Jodhpur latest news, Jodhpur Hindi News
जोधपुर में शुरू हुआ रात्रिकालीन कर्फ्यू

By

Published : Nov 22, 2020, 9:10 PM IST

जोधपुर. बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने सोमवार रात से जोधपुर शहर में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा दिया है. पहले दिन जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह और पुलिस कमिश्नर जोस मोहन आखलिया चौराहे पहुंचे और वहां से पुलिस प्रशासन का संयुक्त रूट मार्च शुरू किया. यह रूट मार्च शहर के शास्त्री नगर सरदारपुरा नई सड़क तक गया और लोगों को जागरूकता का संदेश भी दिया.

जोधपुर में शुरू हुआ रात्रिकालीन कर्फ्यू

इस दौरान कलेक्टर और कमिश्नर कई जगह पर पैदल ही सड़कों पर निकले. दूसरी ओर रात 8:00 बजे से पहले ही शहर के प्रमुख बाजार बंद हो गए. क्योंकि प्रशासन ने दोपहर से ही मुनादी करवा दी थी कि शाम 7:00 बजे तक सभी प्रतिष्ठान बंद कर दिए जाए. इसकी पालना भी लगभग पूरी हो गई. हालांकि कुछ जगह पर दुकानें बंद होने की प्रक्रिया में थी, जिन्हें तुरंत बंद करवाया गया.

पढ़ेंःप्रदेश में कर्फ्यू से डगमगाया शादियों का शेड्यूल, रात की जगह दिन में हो रहे फेरे

पुलिस कमिश्नर जोश मोहन ने बताया बढ़ते कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए रविवार रात से रात्रिकालीन कर्फ्यू शुरू किया गया है. यह कर्फ्यू रात 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक चलेगा. प्रतिदिन लोगों को शाम 7:00 बजे सभी व्यापारिक संस्थान बंद करने होंगे. इसकी मॉनिटरिंग के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम सहित पूरा अमला लगा हुआ है. कमिश्नर ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते पुलिस और नगर निगम दोनों संयुक्त रूप से मास्क की पालना के लिए कार्रवाई कर रहे हैं.

कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का निर्णय बहुत सोच समझ कर लिया गया है. यह किसी को परेशान करने के लिए नहीं लिया गया है. बढ़ते संक्रमण से जनता को बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है और इसमें जोधपुर की जनता की भी भागीदारी है. बढ़ती आर्थिक गतिविधियों के बीच इस तरह की पालना करवाना कितना चुनौतीपूर्ण होगा. इस पर कलेक्टर ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास होगा कि किसी भी आर्थिक गतिविधि से जुड़ी इकाई को नुकसान नहीं हो जिससे सभी तरह के काम भी जारी रहे और कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण बना रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details