जोधपुर. शहर में एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था. पीछे से उनके पड़ोसियों ने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और लाखों रुपए के गहने और नकदी चोरी कर लिए. जोधपुर के महामंदिर थाना क्षेत्र के बाबू लक्ष्मण सिंह इलाके में एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था. परिवार के लोगों ने पड़ोसी को घर का ध्यान रखने का बोल के गए थे, लेकिन 30 जून को पीड़ित के पास पड़ोसी का फोन आया और बताया कि उनके मकान में चोरी हो गई. जिसके बाद आनन-फानन में परिवार के लोग घर पहुंचे. घर से लाखों रुपए के आभूषण और नकदी गायब थी. जिसके बाद परिवार वालों ने महामंदिर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई.
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. परिवार के लोग भी चोर की तलाश में जुट गए. बुधवार सुबह जब परिवार के लोगों को घर में मोबाइल नहीं मिला तो उन्होंने मोबाइल पर कॉल किया. परिवार वालों को फोन की घंटी सुनाई दी. जब परिवार के लोगों ने मोबाइल की आवाज सुनी और छत पर पहुंचे तो पड़ोसी की छत पर एक पुरानी मटकी में जेवरात के साथ मोबाइल भी छुपा कर रखा हुआ था.