राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हैदराबाद रेप कांड के बाद भारत भ्रमण पर निकली देश की बेटी नीतू पहुंची जोधपुर, घूम-घूम कर दे रही नारी शक्ति का संदेश

हैदराबाद में महिला के साथ बलात्कार और हत्या के मामले के बाद लड़कियों को निडरता का संदेश देने के लिए निकली देश की बेटी नीतू मंगलवार जोधपुर पहुंची. यहां नीतू का भव्य स्वागत किया गया. स्कूटी पर 4600 किलोमीटर का सफर कर

नीतू चोपड़ा बाड़मेर, जोधपुर ताजा हिंदी खबर  जोधपुर न्यूज  jodhpur news in hindi, jodhpur news, neetu chopda barmer
भारत भ्रमण पर निकली नीतू पहुंची जोधपुर

By

Published : Jan 7, 2020, 8:39 PM IST

जोधपुर. हैदराबाद में महिला के साथ बलात्कार और हत्या के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल था. ऐसे में बाड़मेर के बालोतरा में रहने वाली लड़की नीतू चोपड़ा ने लड़कियों और महिलाओं को जागृत करने के लिए स्कूटी पर भारत भ्रमण करने का सोचा और उसने कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा की.

भारत भ्रमण पर निकली नीतू पहुंची जोधपुर

नीतू चोपड़ा लगभग 4600 किमी की यात्रा पूरी करने के बाद मंगलवार जोधपुर पहुंची. यहां एयरपोर्ट पर उसका भव्य स्वागत किया गया. हैदराबाद में हुए बलात्कार और हत्या के मामले के बाद नीतू ने पूरे भारत भर में घूम कर अलग-अलग जगहों पर महिलाओं को जागरूक किया. साथ ही कहा कि पहले लड़कियों को बाहर निकलने से रोका जाता था, लेकिन वह चाहती है कि अब समय आ गया है कि लड़कियां बाहर निकले और ऐसी घटनाओं से निपट कर उनका सामना करे.

यह भी पढे़ं- निर्भया केस: डेथ वारंट पर बोली महिलाएं- फैसला देर से आया लेकिन दुरुस्त आया

नीतू ने बताया कि 15 दिसंबर को उसने कश्मीर से अपना सफर शुरू किया और अलग-अलग राज्यों में घूमते हुए वह लगभग 4600 किलोमीटर का सफर तय कर मंगलवार को जोधपुर पहुंची. नीतू ने बताया कि रेप हत्या जैसी घटनाओं को लेकर उसने अलग-अलग राज्यों की महिलाओं और छात्राओं को जागरूक किया है. साथ ही अलग-अलग राज्यों के लोगों ने नीतू का अलग-अलग रीति-रिवाज से स्वागत किया.

नीतू ने बताया कि भारत भ्रमण कर उसने अलग-अलग शहरों और राज्यों की लड़कियों को सिर्फ एक ही नारा दिया, 'लड़कियों अब घर से बाहर निकलो'. साथ ही महिला शक्ति को एक संदेश दिया कि वह ऐसी घटनाओं से निपटने में सक्षम है, लेकिन इसके लिए उन्हें घर से बाहर आना पड़ेगा. बता दें कि बाड़मेर के बालोतरा की बेटी नीतू चोपड़ा अब एक्टिवा पर भारत भ्रमण करने वाली देश की पहली लड़की बन चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details