जोधपुर. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए जालोर जिले के सायला इलाके से 7 किलो 500 ग्राम अफीम के साथ 2 खरीदार और एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है. टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि जालोर जिले के सायला इलाके में एक युवक अफीम बेचने की फिराक में घूम रहा है, जिस पर एनसीबी की टीम ने संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया.
जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिलने के बाद एनसीबी की टीम ने संदिग्ध युवक के मोटरसाइकिल की तलाशी ली तो उसके अंदर 7 किलो 500 ग्राम अफीम का दूध बरामद हुआ. जिस पर टीम ने मौके से अफीम खरीदने वाले 2 युवक और बेचने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही टीम की ओर से आरोपी की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से करीब 29 हजार रुपए भी बरामद हुए.