राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Murder in Jodhpur : आपसी रंजिश में बदमाशों ने की युवक की हत्या, मामला दर्ज - जोधपुर में चाकूबाजी

जोधपुर शहर में शुक्रवार देर रात बदमाशों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर (Murder in Jodhpur) दी. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नागौरी गेट थाना
नागौरी गेट थाना

By

Published : Sep 3, 2022, 9:31 AM IST

जोधपुर. शहर के नागौरी गेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात आपसी रंजिश में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर (Murder in Jodhpur) दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर एमजीएच अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

नागौरी गेट थाना अधिकारी राजूराम के अनुसार मिरासी कॉलोनी निवासी शकील (30) पुत्र सफी मोहम्मद शुक्रवार रात को होटल से खाना खाकर घर लौट रहा था. घर के पास पहुंचा तो कुछ लोगों ने तलवार चाकू से उस पर हमला कर दिया. इस घटना में शकील ने बचने के लिए भागने का प्रयास किया, लेकिन हमलावरों ने उसे पकड़कर चाकू से वारकर करके गंभीर रूप से घायल कर दिया और बदमाश उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए. जिसके बाद उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले वासी बाहर आए और शकील के परिजन भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद परिजन उसे एमजीएच अस्पताल में भर्ती कराया. जहां देर रात उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ें:झुंझुनूः उदयपुरवाटी के झड़ाया बस स्टैंड पर सोमवार रात एक युवक की हुई हत्या

घटना की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नाजिम अली सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. रात को ही डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम और थाने की अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों तलाश शुरू कर दी गई. शनिवार सुबह करीब 3:00 बजे तक पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि मृतक शकील की हत्या करने वालों पर उसके परिचितों ने कुछ दिन पहले जानलेवा हमला किया था, जिसमें कुछ लोग अभी जेल में बंद हैं. इसके चलते विवाद आगे बढ़ गया और शुक्रवार देर रात को रंजिश के चलते शकील की हत्या कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details