राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एक बार फिर जोधपुर सेंट्रल जेल में पार्सल में मोबाइल डालकर फेंका गया

जोधपुर सेंट्रल जेल में एक बार फिर से पार्सल में मोबाइल डालकर फेंकने का मामला सामने आया है. गुरुवार रात को जेल परिसर में मोबाइल फेंके गए. जेल प्रहरी की सजगता के चलते यह मोबाइल जब्त कर लिये गये. जेल प्रशासन ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रातानाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया है.

jodhpur central jail,  mobile in jodhpur central jail
जोधपुर सेंट्रल जेल में पार्सल में मोबाइल डालकर फेंका गया

By

Published : Apr 2, 2021, 10:10 PM IST

जोधपुर.जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद अपराधियों तक मोबाइल पहुंचाने के लिए लगातार जतन किए जा रहे हैं. गुरुवार रात को एक बार फिर जेल की दीवार से जेल परिसर में मोबाइल फेंके गए. जेल प्रहरी की सजगता के चलते यह मोबाइल जब्त कर लिये गये. जेल प्रशासन ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रातानाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया है.

पढे़ं:कोटा: दाऊद इब्राहिम के गुर्गे दानिश चिकना से खुफिया एजेंसियां पूछताछ में जुटी

रातानाडा थाना अधिकारी लीलाराम के अनुसार गुरुवार रात को जेल परिसर में बाहर से किसी ने एक पार्सल बना कर फेंका था. मौके पर तैनात जेल प्रहरी की नजर उस पर पड़ गई. उसने तुरंत इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी. जिस पर जेल अधीक्षक सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे पार्सल को जब्त कर लिया गया. उसे खोला तो उसमें दो मोबाइल चार्जर और कुछ कवर निकले. जिसके बाद जेल अधीक्षक की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

जोधपुर सेंट्रल जेल में पार्सल में मोबाइल डालकर फेंका गया

उल्लेखनीय है कि जोधपुर जेल में पिछले दिनों में यह दूसरी वारदात है जिसमें बाहर से पार्सल बनाकर मोबाइल फेंके गए. इससे पहले चार मोबाइल इसी तरह बरामद किये गये थे. लेकिन अभी तक पुलिस इन मामलों में किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इधर जोधपुर जेल में मोबाइल का उपयोग लगातार होने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं.
बाईट लीलाराम, थानाधिकारी रातानाडा

ABOUT THE AUTHOR

...view details